सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- 20 वर्ष से राज्य को चरागाह बना रखा था अब दिशा और दशा तय हो रही

Compensation Leave: हेमंत सोरेन नेकहा कि 20 साल के इतिहास में कभी ऐसा नहीं देखा होगा. कभी राज्य के पुलिसकर्मियों के चेहरे पर मुस्कान नहीं देखी होगी आपने. आज लोग सड़क पर सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं. अबीर गुलाल लगा रहे हैं, लोग पटाखे छोड़ रहे हैं. राज्य सरकार के फैसले की खुशी हर तरफ दिख रही है. हर नागरिक - कर्मचारी के चेहरे पर मुस्कान लाना, लोगों को न्याय दिलाना सरकार का लक्ष्य है.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- 20 वर्ष से राज्य को चरागाह बना रखा था अब दिशा और दशा तय हो रही
हाइलाइट्सक्षतिपूर्ति अवकाश का प्रस्ताव कैबिनेट से पास होने के बाद पुलिसकर्मियों ने सीएम को लड्डू खिलाए. सीएम ने कहा- 20 वर्ष से राज्य को चरागाह बना कर रखा था. अब इसकी दिशा और दशा तय हो रही. रांची. झारखंड मंत्रालय में क्षतिपूर्ति अवकाश के प्रस्ताव पर कैबिनेट में लगी मुहर के बाद पुलिसकर्मियों ने हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए. मुख्यमंत्री को पुलिसकर्मियों ने लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया. हेमंत सोरेन ने इस दौरान मीडिया से कहा कि 20 साल के इतिहास में कभी ऐसा नहीं देखा होगा. कभी राज्य के पुलिसकर्मियों के चेहरे पर मुस्कान नहीं देखी होगी आपने. आज लोग सड़क पर सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं. अबीर गुलाल लगा रहे हैं, लोग पटाखे छोड़ रहे हैं. राज्य सरकार के फैसले की खुशी हर तरफ दिख रही है. हर नागरिक – कर्मचारी के चेहरे पर मुस्कान लाना, लोगों को न्याय दिलाना सरकार का लक्ष्य है. हेमंत सोरेन ने कहा कि पुलिसकर्मी की खुशी आपने देखी. इसी तरह आंगनबाड़ी सेविका – सहायिका, राज्य के पारा शिक्षक, ओल्ड पेंशन के लाभुकों के चेहरे को भी पढ़ने की जरूरत है. अभी तो सरकार ने काम शुरू किया है. 20 वर्ष से राज्य को चरागाह बना कर रखा था. अब राज्य की दिशा और दशा तय हो रही है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब राज्य के युवा शिक्षा ग्रहण करने के लिए विदेश जा रहे हैं. ये सब देख कर कुछ लोगों को बात रास नहीं आ रही है. लोगों के पेट मे दर्द हो रहा है. हमेशा राजनीतिक बिसात- षड्यंत्र रचना इनलोगों की अब आदत बन गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Cabinet decision, CM Hemant Soren, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 05:25 IST