कहां जाएंगी शेख हसीना बेटे ने किया खुलासा मां को लेकर बेटी ने भी कही यह बात
कहां जाएंगी शेख हसीना बेटे ने किया खुलासा मां को लेकर बेटी ने भी कही यह बात
Bangladesh Crisis: कहां जाएंगी शेख हसीना? इस सवाल को लेकर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेय जॉय बड़ा खुलासा किया है. वहीं बेटी साइमा जावेद ने भी अपनी मां को लेकर एक भावनात्मक पोस्ट सोशल मीडिया में डाली है.
Sheikh Hasina News: शेख हसीना कहां जाएंगी? इस सवाल को लेकर बीते कुछ दिनों से लगातार कयास लगाए जा रहे हैं. कभी कयास इस बात के लगे कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानंमत्री शेख हसीना ने यूनाइटेड किंगडम (यूके) से राजनीतिक शरण मांगी है, तो कभी अमेरिका द्वारा उनका वीजा आवेदन रद्द करने की बात कही गई. इसके बाद, यह बात भी सामने आई कि शेख हसीना वापस बांग्लादेश जा सकती है. तमाम कयासों के बावजूद अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि भारत के हिंडन एयरबेस में ठहरी शेख हसीना का अगला ठिकाना कहां है?
वहीं, वीजा रद्द किए जाने की नई खबरों की बीच शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेय जॉय सामने आए हैं. उन्होंने मीडिया रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा है कि किसी भी देश ने आवामी लीग की नेता का वीजा रद्द नहीं किया है. साथ ही, उन्होंने राजनीतिक शरण के आवेदन की खबरों को अफवाह बताते हुए कहा है कि कि उनकी मां और आवामी लीग की नेता ने राजनीतिक शरण के लिए कोई आवेदन नहीं दिया है. वहीं ब्रिटेन में शरण मांगने और ब्रिेटेन द्वारा शरण देने से इंकार करने की खबरों को भी साजिब वाजेय ने खारिज किया है.
वहीं, इस बाबत शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेय का कहना है कि वैसे भी मेरी मांग अपने इस कार्यकाल के बाद राजनीति से सेवानिवृत्ति लेने की योजना बना रही थीं. अब वह बांग्लादेश की राजनीति से पूरी तरह दूर हो चुकी हैं. जहां तक सवाल उनकी मां द्वारा ब्रिेटेन में शरण मांगने का है, तो ऐसी सभी खबरें गलत हैं. उनकी तरफ से कभी भी राजनीतिक शरण के लिए किसी भी देश से अनुरोध नहीं किया गया है. लिहाजा, ब्रिेटेन या अमेरिका द्वारा इस बाबत किसी तरह का जवाब देने की बात भी पूरी तरह से गलत है. यह भी पढ़ें: इन तीन खबरों को सुन टूटीं शेख हसीना, मान ली…. लेने को तैयार हुईं एक बड़ा फैसला… शेख हसीना को आखिरी वक्त तक भरोसा था कि उनकी सेना दीवार बनकर प्रदर्शनकारियों से उनकी रक्षा करेगी. लेकिन, बांग्लादेशी सेनाओं के प्रमुखों ने शेख हसीना के सामने तीन खबरें रखी. जिसे सुनने के बाद शेख हसीना पूरी तरह से टूट गई और देश छोड़ने के लिए तैयार हो गईं. विस्तृत खबर के लिए क्लिक करें.
शेख हसीना के बेटे ने पीएम मोदी को कहा शुक्रिया
वहीं इन सभी बातों के बीच साजिब वाजेद जॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा कि मेरी मां की जान बचाने के लिए भारत सरकार द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति कृतज्ञता प्रगट करता हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमेशा आभारी रहूंगा. उन्होंने कहा कि कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि शेख हसीना के शासनकाल में बांग्लादेश आर्थिक रूप से विकसित हुआ और शांतिपूर्ण रहा. उनकी सरकार ने आर्थिक विकास को आगे रखा और उग्रवाद पर हमेशा लगाम कसी. यह भी पढ़ें: नापाक इरादों संग घुसपैठ कर भारत आई ‘खिलाड़न’, साजिश को अंजाम देने को थी तैयार, तभी.. खुलासा जान हुए सब सन्न… सबीना साजिश को अंजाम देने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच चुकी थी, वह अपने मंसूबों में कामयाब होती, इससे पहले इसकी भनक आईबी के अफसर को लग गई. जिसके बाद, सबीना को आईजीआई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
शेख हसीना की बेटी ने मां को लेकर कही यह बात
वहीं, शेख हसीना की बेटी साइमा जावेद ने भी अपने मां को लेकर अपने सोशल मीडिया X एकाउंट पर लिखा है कि ढाका से इंडियन एयरफोर्स के हिंडन एयरबेस पहुंची अपनी मां शेख हसीना से अभी तक नहीं मिली है. बांग्लादेश में उनके जिन अपनों ने जिंदगी गंवाई है, उनको लेकर वह अत्यंत दुखी है. इस मुश्किल वक्त में उन्होंने न ही अपनी मां को देखा है और न ही उनको गले लगाया है. उन्होंने लिखा है कि वह डब्ल्यूएचओ के रीजनल डायरेक्टर के रूप में अपनी भूमिका को लेकर प्रतिबद्ध हूं. उल्लेखनीय है कि दिल्ली में ही रहने वाली शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की रीजनल डायरेक्टर हैं.
Tags: Bangladesh, Bangladesh news, Sheikh hasinaFIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 13:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed