अगर बांग्लादेश में कुछ हुआ तो बंगाल और पूर्वोत्तर भारत यूनुस देने लगी धमकी!

Muhammad Yunus Warns India: बांग्लादेश की कमान संभालने के चंद घंटों बाद ही मोहम्मद यूनुस ने भारत को लेकर ऐसे संकेत दिए हैं जो दोनों देशों के बीच खटास पैदा कर सकते हैं. हैरानी की बात यह है कि ऐसे समय में जब बांग्लादेश को लेकर भारत का रुख बेहद सपोर्ट भरा रहा है...

अगर बांग्लादेश में कुछ हुआ तो बंगाल और पूर्वोत्तर भारत यूनुस देने लगी धमकी!
Bangladesh India Relation Update: नोबेल शांति पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार के लिए पद की शपथ ले चुके हैं और उनका हालिया बयान भारत के लिए चेतावनी भरा है. एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश में अस्थिरता आई तो म्यांमार के साथ-साथ भारत का उत्तर-पूर्व और पश्चिम बंगाल राज्य भी प्रभावित होगा. यह जानी हुई बात है कि 84 साल के मोहम्मद यूनुस शेख हसीना के कटु आलोचक हैं. शेख हसीना पिछले दिनों ही बांग्लादेश के हालातों के मद्देनजर भारत आ गई थीं. बीएसएफ बांग्लादेश में हिंसा की शुरुआत और हसीना सरकार के पतन के बाद से ही हाई अलर्ट पर है. यूपी का सहारा न मिला तो क्या करेगा बांग्लादेश… कैसे जलेगा चूल्हा, कैसे बनेगा अब बांग्लादेश में विद्रोहियों के होश फाख्ता करेगी आर्मी, मोदी ने दी फुल छूट! बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, जिस दिन यूनुस ने यह इंटरव्यू दिया, उसी दिन भारत की बीएसएफ ने बताया था कि उसने पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेशियों के एक बड़े ग्रुप को भारत में घुसपैठ करने से रोका है. बीएसएफ ने उस दिन कथित तौर पर लगभग 120-140 बांग्लादेशियों को किसी तरह रोका जो कई कोनों से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे. तेज तेज रो रही थीं गाय… सुन लेते पशुओं के ये संकेत, तो बच जाते: आंखों देखी इस बीच बता दें कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का पहला काम देश में कानून और व्यवस्था को बहाल करना होगा. यूनुस ने बांग्लादेश लौटने से पहले ही यह इंटरव्यू दिया. एक सवाल के जवाब में यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश में कई सालों से कानून-व्यवस्था थी ही नहीं और अब यह अस्थिरता का सामना कर रहा है. पीएम के तौर पर हसीना के इस्तीफे की मांग इसलिए तेज होती गई क्योंकि लॉ एंड ऑर्डर बहुत खराब हो चुका था. Tags: Bangladesh news, Pm modi news, World newsFIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 13:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed