लोकल ट्रेन में पड़ा था लाखों का माल जब GRP ने बैग खोला तो पैसेंजर बोले- यार
ठाणे. लोकल ट्रेन में एक लावारिस बैग देखते ही यात्रियों की हालात खराब हो गई. हालांकि किसी को नहीं पता था कि बैग के अंदर क्या है? हर कोई अपना-अपना अंदाजा लगा रहा था. इस बीच किसी ने सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सूचना दी तो वो दौड़े-दौड़े कोच में पहुंचे. यहां यात्री जीआरपी वालों की कार्रवाई देखने के लिए जुट गए और जैसे ही बैग खोला गया तो हर कोई हैरान रह गया. जानें आखिर बैग में क्या था....
