जनरल उपेंद्र द्विवेदी 4 दिन के भूटान दौरे पर चीन के माथे पर आएगी शिकन

INDIA-CHINA-BHUTAN: जमीन हड़पने का कुख्यात चीन की नजर भूटान की जमीन पर कई दश्को से है. भारत को इस बात की पूरी जानकारी है क्योंकि एक बार तो भारत ने ही डोक्लाम में चीन के कमद को रोका था. नए विवाद को चीन ने साल 2020 में जन्म दिया. पिछले 8 साल के अंदर ही भूटान की जमीन पर 20 से ज्यादा गांव बसा चुका है. इसमें डोकलाम में ही 8 गांव बसाए हैं.

जनरल उपेंद्र द्विवेदी 4 दिन के भूटान दौरे पर चीन के माथे पर आएगी शिकन