अलकायदा आतंकी इश्तियाक चान्हो में जमीन क्यों खोज रहा था बबलू खान से पूछेगी ED

Ranchi News: झारखंड एटीएस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अस्पताल के डॉक्टर इश्तियाक के तार जमीन घोटाले से भी जुड़ने की आशंका के बीच ईडी भी मामले को लेकर सक्रिय हो गई है. ईडी ने इस मामले में बबलू खान नाम के शख्स को समन किया है. ईडी अब यह जांच कर रही है कि जमीन घोटाले से अर्जित राशि से कही आतंकी संगठन को फंडिंग तो नहीं हुई है.

अलकायदा आतंकी इश्तियाक चान्हो में जमीन क्यों खोज रहा था बबलू खान से पूछेगी ED
हाइलाइट्स लैंड स्कैम का पैसे का कही आतंकी गतिविधि में तो नहीं हो रहा था इस्तेमाल? अलकायदा आतंकवादी इश्तियाक अहमद मामले में जांच का दायरा बढ़ गया. रांची. अलकायदा मॉड्यूल के संदिग्ध आतंकी डॉक्टर इश्तियाक अहमद के तार रांची जमीन घोटाले से जुड़ने की आशंका जताई जा रही है. इस मामले में केंद्रीय एजेंसी ने बरियातू थाना क्षेत्र के रहने वाले बबलू खान को समन देकर 26 अगस्त को पूछताछ के लिए रांची के ईडी दफ्तर बुलाया है. बता दें कि बबलू खान जमीन घोटाले में गिरफ्तार किए गए अफसर खान का भाई है. ईडी ने ही अफसर खान को गिरफ्तार किया था. ईडी की जांच में ये बातें सामने आई थी कि जमीन के नेचर को बदलने को लेकर अफसर खान फर्जी डॉक्यूमेंट कोलकाता कनेक्शन से बनाया करता था. जानकारी के अनुसार, एटीएस के द्वारा गिरफ्तार डॉ इश्तियाक बबलू खान के अस्पताल से इश्तियाक और बबलू खान के तार जुड़े हैं और दोनों की पारिवारिक रिश्तेदारी भी है. ऐसे में बबलू खान से इसी की पूछताछ काफी अहम मानी जा रही है. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, लेक व्यू अस्पताल का संचालक भले बबलू खान हो, लेकिन इस अस्पताल का लाइसेंस डॉक्टर इश्तियाक अहमद के नाम पर है. बताया जा रहा है कि यह कनेक्शन निकलने के कारण अब अलकायदा लिंक की भी जांच की जा रही है. वहीं ये बातें भी सूत्रों के माध्यम से मिल रही है कि इश्तियाक अहमद रांची के चान्हो में जमीन की तलाश कर रहा था, ताकि चान्हो में ही आतंकियोंकी की बेसिक ट्रेनिंग खासतौर से हथियार चलाने की ट्रेनिंग हो सके. Tags: Al Qaeda terrorist organization, Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 09:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed