आ रहा समंदर का सिकंदर चीन का निकलेगा दम अमेरिका के साथ भारत की डील पक्की

Anti-Submarine Warfare Sonobuoys: चीन का भारत के खिलाफ हर चाल नाकाम हो जाती है. समंदर में चीन के दम को बेदम करने के लिए भारत ने अमेरिका के साथ एक बड़ी डील कर ली है. एंटी सबमरीन हथियार जिसे एंटी सबमरीन वारफेयर सोनोबुओस नाम से जाना जाता है उसे अमेरिका भारत को बेचने के लिए तैयार हो गया है.

आ रहा समंदर का सिकंदर चीन का निकलेगा दम अमेरिका के साथ भारत की डील पक्की
नई दिल्ली: चीन अपनी गद्दारी से बाज नहीं आता है. वह अपनी विस्तारवादी चाल हर जगह चलता है. हिंद महासागर से लेकर विश्व तक में वह अपना दबदबा चाहता है. साथ ही भारत को लाल आंख दिखाने की कोशिश करता है, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाता है. क्योंकि यह नए दौर का भारत है जो जवाब देना जानता है. इस बीच अमेरिका और भारत के बीच एक ऐसी डील हुई है जिससे चीन के सारे दम बेदम हो जाएंगे. दरअसल भारत और अमेरिका के बीच एक बड़ा रक्षा सौदा हुआ है. एंटी सबमरीन हथियार जिसे एंटी सबमरीन वारफेयर सोनोबुओस नाम से जाना जाता है इसे अमेरिका भारत को बेचने को तैयार हो गया है. इस सौदे के तहत एंटी-सबमरीन हथियार, उसके उपकरण और इससे जुड़ी अन्य सेवाएं भारत को बेची जाएंगी. इसकी कुल अनुमानित लागत 52.6 मिलियन डॉलर है. यह रक्षा सौदा उस समय हुआ है जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने चार दिन के दौरे पर अमेरिका में हैं. Tags: America vs china, India chinaFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 08:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed