जो महिलाओं को नजरअंदाज करेगा वह कभी भी सत्ता में नहीं आएगा-हेमंत सोरेन
जो महिलाओं को नजरअंदाज करेगा वह कभी भी सत्ता में नहीं आएगा-हेमंत सोरेन
Jharkhand Mainiya Samman Yojana:झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिली प्रचंड जीत के बाद से ही मंईयां सम्मान योजना की राशि का इंतजार झारखंड की महिलाएं कर रहीं थीं. सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन ने महिला लाभुकों के बैंक खाते में राशि भेज दी है. उन्होंने इस अवसर पर कहा जो महिलाओं को नजरअंदाज करेगा वह राजनीतिक दल सत्ता में कभी नहीं पहुंचेगा.
हाइलाइट्स सीएम हेमंत सोरेन ने महिलाओं के खातों में भेजी मंईयां सम्मान योजना की राशि. जो महिलाओं को नजरअंदाज करेगा, वो कभी सत्ता में नहीं आएगा-हेमंत सोरेन.
रांची. झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रति माह महिला लाभुकों को 2500 रुपए भुगतान विधिवत शुरू हो गया है. रांची के नामकुम आर्मी मैदान में CM हेमंत सोरेन ने अपनी कैबिनेट की उपस्थिति में राज्य की 56 लाख 61 हजार 791 महिला लाभुकों के खाते में 1 हजार 4 सौ 15 करोड़ 44 लाख 17 हजार 500 रुपए हस्तांतरित किया. राशि के हस्तांतरण के साथ ही हेमंत सोरेन सरकार ने 1 हजार के बजाय 2500 रुपए राशि देने के अपने वायदे को पूरा किया. CM हेमंत सोरेन ने इस मौके पर कहा कि देश में जो भी दल महिलाओं को नजरअंदाज करेगा, वो कभी भी सत्ता में नहीं आएगा.
सीएम सोरेन ने कहा, पहले चुनाव के वक्त राजनीतिक दल के नेता सिर्फ पुरुषों के पास वोट मांगने जाते थे. महिलाओं से कोई नहीं करता था. लेकिन हमने महिलाओं का सम्मान किया. हेमंत सोरेन ने कहा कि आपने तो चुनाव में कमाल कर दिया, आपको कोटि-कोटि धन्यवाद. एक घर में महिला और पुरुष बैल की तरह है. दोनों का साथ -साथ चलना जरूरी है. CM हेमंत सोरेन ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश को विश्व गुरु बनाने की बात होती है, लेकिन जब आधी आबादी ही विकास से कोसो दूर रहेगी तो ये कैसे संभव होगा. देश के विकास की परिकल्पना बगैर महिलाओं के संभव नहीं है. महिलाएं पहले अपने लिए कार्य योजना नहीं बना पाती थी, आज वो बना भी सकती है और उनके सपने भी साकार होंगे.
हेमंत सोरेन ने कहा, सरकार राशन , बिजली , शिक्षा , छात्रवृति सब कुछ मुफ्त में दे रही है. इस योजना से अब बच्चे पढ़ेंगे भी और अब आप उनको ट्यूशन भी दे सकती हैं. महिला सम्मान राशि से आप गैस सिलिंडर भी खरीद सकती है. बच्चों के लिए किताब, कपड़ा खरीद, अपने लिए जरूरत के सामान खरीद सकती है. अब अपने हिस्से का अनाज या बच्चों की साइकल बेचने की जरूरत नहीं. आपके पास अपना पैसा होगा.
CM हेमंत सोरेन ने कहा कि जब 1 हजार रुपए देने की सरकार ने घोषणा की तब विपक्ष के लोग मजाक उड़ा रहे थे. फिर जब 2500 देने की घोषणा की तब वो पूछते थे कहां से देंगे . लेकिन हमने अपना वायदा पूरा किया. झारखंड के बच्चों की पढ़ाई या किसानों को खेती के लिए लोन नहीं मिलता. लेकिन गुजरात और महाराष्ट्र को लोन मिल जाता है. बैंकों को अपना रवैया बदलना होगा. CM हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार हेडक्वार्टर से नहीं बल्कि गांव से चलती है. राज्य सरकार फिर से एक बार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत करेगी.
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 18:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed