हेड का शतक तीसरे एशेज टेस्ट में AUS की लीड 356 रन ENG पर हार का खतरा

ENG vs AUS Adelaide Test Day 3: एडिलेड ओवल में ट्रेविस हेड ने शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत कर दी. अपने घरेलू मैदान पर ये हेड का लगातार चौथा शतक था. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 271 रन बनाकर कुल बढ़त 356 रन कर ली. इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 286 पर सिमटी.

हेड का शतक तीसरे एशेज टेस्ट में AUS की लीड 356 रन ENG पर हार का खतरा