MBA स्टूडेंट ने पेरियार की मूर्ति के आगे खुद को लगाई आग क्यों टूटा
Madurai Man Sets Self on Fire: मदुरै में 40 वर्षीय पूर्णा चंद्रन ने पेरियार की मूर्ति के पास कार खड़ी कर पुलिस स्टेशन के अंदर खुद को आग लगा ली. वह थिरुपरंकुंद्रम पहाड़ी पर कार्तिगई दीपम जलाने की अनुमति न मिलने से आहत था. अपने आखिरी ऑडियो मैसेज में उसने कोर्ट के आदेश का जिक्र किया. घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है.