हम किसी राष्ट्रीय दल के संपर्क में नहीं हैं कुछ समय बाद स्पष्ट होगी स्थिति-बागी नेता शिंदे

Maharashtra Political crisis: महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के बीच बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे आज अपने उस बयान से पलट गए जिसमें उन्होंने कहा था कि हमसे राष्ट्रीय दल ने संपर्क किया था. उन्होंने कहा कि हमने अभी तक किसी राष्ट्रीय दल से संपर्क नहीं किया है.

हम किसी राष्ट्रीय दल के संपर्क में नहीं हैं कुछ समय बाद स्पष्ट होगी स्थिति-बागी नेता शिंदे
मुंबई. महाराष्ट्र में पल-पल बदलते घटनाक्रम के बीच शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने एक दिन पहले दिए गए अपने बयान से पटलते हुए शुक्रवार को कहा कि कोई भी राष्ट्रीय दल उनके संपर्क में नहीं है. गुरुवार शाम को शिंदे ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने बागी विधायकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय दल के समर्थन का दावा किया था. वीडियो में वह यह कहते हुए दिख रहे थे, चाहे जो हो जाए, जीत हमारी होगी. एक राष्ट्रीय दल है, एक महाशक्ति, आप जानते हैं कि उन्होंने पाकिस्तान को मात दी. उस दल का कहना है कि हमने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है और उसने हमें हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. कुछ समय बाद सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा शिंदे ने कहा था कि उस दल ने कहा है कि अगर आपको कुछ चाहिए तो हम आपको निराश नहीं करेंगे. जब भी आपको किसी सहायता की आवश्यकता होगी, हम देंगे. शिंदे से एक टीवी चैनल पर पूछा गया कि क्या भाजपा उनके समूह का समर्थन कर रही है, तो उन्होंने कहा, बड़ी शक्ति का समर्थन मिलने से मेरा मतलब बालासाहब ठाकरे (शिवसेना के दिवंगत नेता) और आनंद दिघे से था. राज्य में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री शिंदे से जब पूछा गया कि महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट कब खत्म होगा, तो उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा. लोकतंत्र में संख्या बल महत्वपूर्ण बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष के पास जाने के शिवसेना के कदम के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा, शिवसेना के 55 विधायकों में से 40 मेरे साथ गुवाहाटी आए हैं. लोकतंत्र में बहुमत और संख्याबल महत्वपूर्ण होता है. लिहाजा, किसी को भी हमारे खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है. इससे पहले एकनाथ शिंदे के आज मुंबई पहुंचने की संभावना थी लेकिन वे माता कामाख्या मंदिर में दर्शन करने चले गए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, Congress, Maharashtra, NCP, ShivsenaFIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 19:09 IST