एसीबी की जांच में नए सबूत! निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे की मुश्किलें बढ़ीं

Jharkhand ACB Raids : निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लगातार उनके खिलाफ नए सुबूत और साक्ष्य जुटाने के लिए एसीबी छापेमारी और पूछताछ कर रही है. इसी क्रम में विनय कुमार चौबे के करीबी श्रवण जालान भी एसीबी की नजर में आ गए हैं. उनके घर और प्रतिष्ठान में एसीबी की दबिश देखने को मिली, जहां करोड़ों की जमीन के डीड सहित अन्य दस्तावेज मिले हैं. वहीं दो मोबाइल फोन भी एसीबी ने जब्त किए हैं.

एसीबी की जांच में नए सबूत!  निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे की मुश्किलें बढ़ीं