झारखंड: 14 साल से फरार चल रहा टीएसपीसी का उग्रवादी कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ा जानें पूरी डिटेल्स

Jharkhand News, TSPC militants: पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह गिरफ्तारी तब हुई जब मनातू थानान्तर्गत पाठकपगार गांव में फरार उग्रवादी रहमतुल्ला अंसारी अपने परिवार से मिलने आया था . उन्होंने बताया कि इस मुलाकात की सूचना पुलिस को पहले से ही थी, लिहाजा आधीरात उसे छापामारी कर के पकङ लिया गया .

झारखंड: 14 साल से फरार चल रहा टीएसपीसी का उग्रवादी कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ा जानें पूरी डिटेल्स
मेदिनीनगर: झारखंड पुलिस को मंगलवार रात एक बड़ी कामयाबी मिली. राज्य के पलामू जिले में देर रात पुलिस के एक विशेष दल ने 14 वर्षों से फरार प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के एक 61 वर्षीय उग्रवादी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए उग्रवादी को इससे पहले भी पकड़ने के लिए कई अभियान चलाए गए थे. पुलिस ने इसकी जानकारी दी . पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह गिरफ्तारी तब हुई जब मनातू थानान्तर्गत पाठकपगार गांव में फरार उग्रवादी रहमतुल्ला अंसारी अपने परिवार से मिलने आया था . उन्होंने बताया कि इस मुलाकात की सूचना पुलिस को पहले से ही थी, लिहाजा आधीरात उसे छापामारी कर के पकङ लिया गया . इस बारे में मनातू थाने के प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी के विरुद्ध पहली बार 31 अगस्त 2008 को मनातू पुलिस थाने में हत्या समेत अन्य कांडों के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और वह तभी से फरार था . पुलिस ने बताया कि किसी को उसके बारे में शक न हो इसलिए वह मजदूरी का काम करता था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उग्रवादी अंसारी से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अंसारी से कई बड़ी बातों का खुलासा हो सकता है. इसके साथ ही यह भी पता चल सकता है कि उसके नेटवर्क में उसके अलावा और कौन कौन है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 16:34 IST