महाराष्ट्र में कल शक्ति परीक्षण रणनीति बनाने में जुटी शिवसेना-बीजेपी उद्धव ने शाम 5 बजे बुलाई कैबिनेट की बैठक

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र विधान भवन में कल फ्लोर टेस्ट के लिए शिवसेना और बीजेपी तैयारी में जुट गई है. सीएम सीएम उद्धव ठाकरे ने आज शाम 5 बजे कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है. वहीं शाम 5 बजे सुप्रीम कोर्ट शिवसेना की उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने का आदेश दिया है. वहीं बीजेपी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडण्वी के घर पर बैठक की.

महाराष्ट्र में कल शक्ति परीक्षण रणनीति बनाने में जुटी शिवसेना-बीजेपी उद्धव ने शाम 5 बजे बुलाई कैबिनेट की बैठक
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में कल होने वाले शक्ति परीक्षण के लिए शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी और बीजेपी रणनीति तैयार करने में जुट गई है. सीएम उद्धव ठाकरे ने आज शाम 5 बजे कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है. वहीं शाम 5 बजे सुप्रीम कोर्ट शिवसेना की उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने का आदेश दिया है. इस बीच मुंबई में कांग्रेस नेताओं की बैठक चल रही है, जिसमें विधानसभा में कल होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर चर्चा जारी है. इस मीटिंग में अशोक चव्हाण, नाना पटोले, बालासाबेह थोराट, सुनील केदार, चरण सिंह सापरा और नितिन राउत मौजूद हैं. वहीं बीजेपी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडण्वी के घर पर बैठक की. वहीं उद्धव ठाकरे द्वारा कैबिनेट की बैठक बुलाए जाने के फैसले का बीजेपी ने विराध किया. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि, सरकार अल्पमत में है इसलिए कैबिनेट की बैठक बुलाना पूरी तरह से गलत है और यह एक राजनीतिक पाप के समान है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Chief Minister Uddhav Thackeray, Eknath ShindeFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 16:25 IST