गोवा के लिए निकली वन्‍दे भारत अचानक भटक गई रास्‍ता 11 KM बाद पायलट को आई याद

Vande Bharat Train: मुंबई-गोवा वन्‍दे भारत ट्रेन सोमवार को अपने रूट से भटक गई. ट्रेन का पायलट करीब 11 किलोमीटर तक गलत रूट पर ट्रेन को चलाता रहा। इसके बाद उन्‍हें पता चला कि यह गोवा जाने का सही रूट नहीं है. घटना पर रेलवे की तरफ से अब सफाई भी दी गई है.

गोवा के लिए निकली वन्‍दे भारत अचानक भटक गई रास्‍ता 11 KM बाद पायलट को आई याद
Vande Bharat Train: वन्‍दे भारत ट्रेन को केंद्र सरकार ने बड़े जोर-शोर और प्रचार के साथ शुरू किया. यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन उम्‍मीदों पर खराब भी उतरी. घंटों का सफर मिनटों में करने वाली यह ट्रेन सोमवार को अपना रास्‍ता ही भटक गई. यह वाक्‍या मुंबई-गोवा रूट पर देखने को मिला. करीब 11 किलोमीटर तक ट्रेन गलत रूट पर जाती रही. भारतीय रेलवे को जब इस बात की भनक लगी, तबतक काफी देर हो चुकी थी. इसके बाद ट्रेन को वापस पिछले स्‍टेशन पर बुलाया गया और फिर सही ट्रैक पर भेजा गया. इस घटना के कारण ट्रेन करीब डेढ़ घंटे देरी से गोवा पहुंची. बताया जा रहा है कि सिग्‍नल फेल होने के कारण यह वाक्‍या हुआ. मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पनवेल स्टेशन पर वापस अपने रूट पर आने के लिए करीब 22 किलोमीटर का एक्स्ट्रा चक्कर लगाना पड़ा. दिवा स्‍टेशन तक आखिरी 11 किलोमीटर की दूरी में ट्रेन को रिवर्स में चलाया गया. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीएसएमटी-मडगांव ट्रेन (22229) सुबह 5.25 बजे रवाना हुई और ठाणे स्टेशन को पार करके सिग्नल फेल होने के कारण सुबह 6.10 बजे दिवा जंक्शन पर रुकी. वंदे भारत के पीछे दो मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें और एक सब- अर्बन ट्रेन फंसी रहीं. सेंट्रल रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, “यह ट्रेनें 35 मिनट तक इंतजार कर रही थी. वंदे भारत ट्रेन तीसरी लाइन से पांचवीं लाइन पर पटरी नहीं बदल पाई. ट्रेन को कल्याण के रास्ते चक्कर लगाने की इजाजत दी गई थी. कल्याण स्टेशन पर पहुंचने के बाद ट्रेन को रिवर्स में चलाया गया. खासबात यह है कि वंदे भारत ट्रेन को बिना इंजन बदले रिवर्स चलाया जा सकता है. अन्‍य ट्रेनों में ऐसा करने के लिए पहले इंजन को आगे से पीछे की तरफ आना पड़ता है. अधिकारी ने कहा कि बाद में वंदे भारत ट्रेन दिवा स्‍टेशन की ओर बढ़ी. सेंट्रल रेलवे के प्रवक्‍ता ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है. Tags: Indian railway, Vande bharatFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 13:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed