क्या आपके खाते में आ रहे हैं 900 रुपये इस योजना को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana: संजय गांधी निराधार योजना महाराष्ट्र की महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें निर्धन व्यक्तियों, दिव्यांगों, और अन्य को हर महीने 900 रुपये मिलते हैं. बता दें कि इस योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, तो चलिए इसको जानते हैं...

क्या आपके खाते में आ रहे हैं 900 रुपये इस योजना को लेकर आया ये बड़ा अपडेट
जालना: संजय गांधी निराधार योजना (Sanjay Gandhi Niradhar Yojana) महाराष्ट्र की एक अहम योजना है. ये योजना वृद्ध और निराधार व्यक्तियों के लिए शुरू की गई है. इसके तहत लाभार्थियों को हर महीने 900 रुपये दिए जाते हैं. बता दें कि यह राशि लाभार्थियों को आवश्यक सामान और सेवाओं की खरीदारी के लिए मिलती है. हालांकि, पहले बैंक से लाभार्थियों के खातों में पैसे ट्रांसफर करने में देरी हो रही थी. अब यह राशि सीधे DBT के जरिए उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके. आधार और मोबाइल लिंकिंग जरूरी बता दें कि लाभार्थियों को समय पर पैसे प्राप्त करने के लिए अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते से लिंक करना होगा. तभी संजय गांधी निराधार और श्रवणबल योजना (Shravanbal scheme) की राशि उनके बैंक खाते में जमा होगी. इसलिए सभी लाभार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने आधार कार्ड को लिंक कराएं ताकि संबंधित राशि सीधे उनके बैंक खाते में डाली जा सके. प्रशासन ने यह भी निर्देश दिया है कि लाभार्थी अपने दस्तावेज़ों के साथ संजय गांधी कार्यालय में जाएं. DBT के जरिए राशि का वितरण बता दें कि सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत निर्धन व्यक्तियों को हर महीने एक निश्चित राशि देती है. जालना की तहसीलदार छाया पवार ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि जालना शहर के तालुका में संजय गांधी निराधार योजना और श्रवणबल सेवानिवृत्त वेतन योजना के लाभार्थियों को अब DBT के जरिए उनकी राशि उनके खातों में जमा की जाएगी. जालना शहर के लाभार्थियों को निर्धारित समय में आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने होंगे. जो लाभार्थी दस्तावेज़ समय पर कार्यालय में नहीं जमा करेंगे, उनके लाभ रुक सकते हैं और इसका पूरा जिम्मेदार लाभार्थी स्वयं होगा. इन फसलों के लिए मिल रही है सरकारी मदद! जानिए कैसे करें आवेदन और पाएं सहायता किसे मिलता है लाभ बता दें कि संजय गांधी निराधार योजना के तहत निर्धन व्यक्तियों, दिव्यांगों, अनाथों, तलाकशुदा/परित्यक्त महिलाओं (Divorced/separated women), ट्रांसजेंडर और अन्य को वित्तीय सहायता दी जाती है. पात्रता में 65 वर्ष से कम आयु और परिवार की मासिक आय 21,000 रुपये तक शामिल है. बता दें कि लाभार्थियों को 600 रुपये प्रति माह मिलते हैं (अगर परिवार में एक से अधिक सदस्य हैं तो 900 रुपये). आवश्यक दस्तावेजों में निवास, आय, उम्र और चिकित्सा प्रमाणपत्र शामिल हैं. Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 13:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed