30 MM चेन गन से लैस है अपाचे AH-64E छिपे दुश्मन को कैसे मारने में माहिर
अपाचे AH-64E गार्डियन हेलीकॉप्टर थल सेना को मिल गए हैं. कुल छह में से अभी तीन हेलीकॉप्टर सेना को मिले हैं. इससे पहले वायुसेना के पहले पहले से ही यह हेलीकॉप्टर मौजूद हैं. इसकी ताकत जानकार पाकिस्तान और चीन जैसे देश भी थर्रार जाएंगे.
