झारखंड: गुमला पुलिस ने नक्सलियों को हथियार के साथ दौड़ाया PLFI के 3 सदस्य गिरफ्तार

Jharkhand News: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पीएलएफआई के तीन सक्रिय नक्सलियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, ये तीनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

झारखंड: गुमला पुलिस ने नक्सलियों को हथियार के साथ दौड़ाया PLFI के 3 सदस्य गिरफ्तार
हाइलाइट्सगुमला पुलिस ने पीएलएफआई के तीन सक्रिय नक्सलियों को किया गिरफ्तार. पकड़े गए नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की बना रहे थे योजना. गुमला में हथियार के साथ पकड़े गए ये नक्सली कई मामलों में रहे हैं वांछित. रिपोर्ट- रूपेश कुमार भगत गुमला. झारखंड की गुमला जिला पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए तीन सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पीएलएफआई के ये नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पकड़े गए नक्सलियों पर गुमला और सिमडेगा के कई थानों में अनेकों मामले दर्ज हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ये नक्सली अधिकतर सिमडेगा, गुमला और खूंटी जिले के इलाकों में घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस इनकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है. बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी के अनुसार, गुमला एसपी को गुप्त सूचना मिली थी और इसी पर यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि यह सूचना मिली थी कि बसिया थाना क्षेत्र के किन्दिरकेला पहाड़ गुमला सिमडेगा बॉर्डर पर प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के सक्रिय इकट्ठे हैं. प्रेम लोहरा उर्फ प्रेमानंद उर्फ देवराज अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. घटना की सूचना पर एसडीपीओ बसिया के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थल की घेराबंदी कर छापेमारी की. पुलिस को नजदीक आते देख पीएलएफआई के नक्सली अपने सहयोगियों के साथ भागने का प्रयास किया जिसमें तीन नक्सलियों को पुलिस के जवानों ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया. आपके शहर से (गुमला) झारखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब गुमला खूंटी गढ़वा गिरिडीह गुमला चतरा कोडरमा जमशेदपुर जामताड़ा दुमका देवघर धनबाद पश्चिमी सिंहभूम पलामू पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम बोकारो रांची रामगढ़ लातेहार लोहरदगा सराईकेला-खरसांवा साहेबगंज सिमडेगा हजारीबाग Gopalganj में चिटफंड Company ने लगाया लाखों का चूना, 2 हजार से अधिक लोगों का पैसा लेकर फरार Koderma: बिस्किट से लदा Truck पलटा, हादसे में ड्राइवर और खलासी गंबीर रुप से हुए जख्मी | Jharkhand Dhanbad के KKC Main साइडिंग में पसरा सन्नाटा, Police और CISF की तैनाती | Breaking News Dhanbad: 10 हजार की घूस लेते हुए पकड़ा गया ASI, घूसखोर एएसआई रंगेहाथ पकड़ाया गया | Jharkhand Ranchi: Patratu Lake Resort पहुंच रहे पर्यटक, नौका बिहार और घुड़सवारी उठा रहे है आनंद | Hindi News Ranchi: CRPF ग्रुप केंद्र में रोजगार मेला का आयोजन, 71 हजार युवाओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र|Jharkhand Jharkhand: छुट्टी के दिन डैम घूमने गए थे चार दोस्त, डूबने से दो स्कूली बच्चों की गई जान Ranchi: Birsa Harit Gram Yojana का कड़वा सच, सरकार के दावों की निकली हवा। Jharkhand News Dhanbad: सवालों के घेरे में धनबाद पुलिस? BJP कार्यकर्ता ने लगाया मारपीट का आरोप। Hindi News Reservation में संशोधन पर CM Hemant Soren ने लगाई मुहर, 77% Reservation को मंजूरी | Hindi News झारखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब गुमला खूंटी गढ़वा गिरिडीह गुमला चतरा कोडरमा जमशेदपुर जामताड़ा दुमका देवघर धनबाद पश्चिमी सिंहभूम पलामू पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम बोकारो रांची रामगढ़ लातेहार लोहरदगा सराईकेला-खरसांवा साहेबगंज सिमडेगा हजारीबाग गिरफ्तार किए गए नक्सली गुमला सिमडेगा खूंटी के सीमावर्ती इलाकों में पिछले 2 साल से देवराज तिलकेश्वर गोप के नाम से 5-6 लाख रंगदारी की मांग कर रहा था. इस पर पिछले कुछ दिनों से हथियार के बल पर कई लूट कांड की घटना को भी अंजाम दिया था. गिरफ्तार किए गए नक्सली के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और 8 मोबाइल फोन के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| FIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 12:53 IST