तोपचांची झील की लहरों पर दर्ज है धर्मेंद्र की मुस्कान हवा में घुली हैं सांसें

Bollywood Memories Dharmendra Dhanbad Topchanchi Shooting :अभिनेता धर्मेंद्र सिर्फ बड़े पर्दे की शख्सियत नहीं थे, वह यादों में बस जाने वाला एहसास थे. उनके जाने के बाद देशभर में शोक है, लेकिन झारखंड के धनबाद में यह दुख थोड़ा और गहरा है, क्योंकि कोयलांचल की मिट्टी से उनका एक निजी रिश्ता रहा है. एक ऐसा रिश्ता जो फिल्मी चमक से ज्यादा लोगों की मुस्कान और अपनेपन से बना था.

तोपचांची झील की लहरों पर दर्ज है धर्मेंद्र की मुस्कान हवा में घुली हैं सांसें