धनबाद से रांची तक पदयात्रा पर निकल पड़े होमगार्ड अभ्यर्थी राजधानी पहुंचकर करेंगे राजभवन का घेराव
धनबाद से रांची तक पदयात्रा पर निकल पड़े होमगार्ड अभ्यर्थी राजधानी पहुंचकर करेंगे राजभवन का घेराव
5 Years Long Agitation: पिछले 5 सालों से ये होमगार्ड अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत है, लेकिन इनकी मांग पूरी नहीं की गई है. रांची के लिए पैदल रवाना से पहले धनबाद जिले के विधायकों, राज्य सरकार, अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर इनलोगों ने अपनी नाराजी जताई. उन्होंने कहा कि रांची पहुंच वे लोग राजभवन का घेराव करेंगे, साथ ही धरना भी देंगे.
हाइलाइट्सपिछले 5 वर्षों से 735 होमगार्ड अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. ये होमगार्ड अभ्यर्थी पिछले 40 दिन से धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना दे रहे थे. भाषा संघर्ष समिति ने होमगार्ड अभ्यर्थियों को समर्थन देते हुए उनकी मांग जायज बताई है.
रिपोर्ट : संजय गुप्ता
धनबाद. धनबाद से कई होमगार्ड अभ्यर्थी झारखंड की राजधानी रांची के लिए पैदल निकल पड़े हैं. दरअसल, पिछले 5 वर्षों से 735 अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. ये होमगार्ड अभ्यर्थी पिछले 40 दिन से धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना दे रहे हैं. लेकिन जब इनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो धरने पर बैठे सभी होमगार्ड अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर राजधानी रांची के लिए पैदल निकल पड़े.
बता दें कि पिछले 5 सालों से ये होमगार्ड अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत है, लेकिन इनकी मांग पूरी नहीं की गई है. रांची के लिए पैदल रवाना से पहले धनबाद जिले के विधायकों, राज्य सरकार, अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर इनलोगों ने अपनी नाराजी जताई. उन्होंने कहा कि रांची पहुंच वे लोग राजभवन का घेराव करेंगे, साथ ही धरना भी देंगे.
वहीं, भाषा संघर्ष समिति के सदस्य जयराम महतो ने होमगार्ड अभ्यर्थियों को अपना समर्थन देते हुए उनकी मांग जायज बताई है. जयराम महतो ने कहा कि 2017 में नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी अभी तक होमगार्ड अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण पर नहीं भेजा गया है. यहां तक कि 735 अभ्यार्थियों के बैंक अकाउंट तक खुलवाए गए. जयराम महतो के मुताबिक, निजी या सरकारी कंपनी में बैंक अकाउंट तभी खोला जाता है जब अभ्यर्थी को कर्मचारी मान लिया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Agitation, Home guard, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 17:15 IST