Video: सोए रहिये मत उठिये लोग कहते रहे और बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गई ट्रेन

Dhanbad News: जाको राखे साईयां मार सके ना कोई, कहावत तो आपने सुना ही होगा. जिसका जीता जागता उदाहरण गोमो स्टेशन से सामने आया है जहां बुजुर्ग के ऊपर से 10 मिनट तक एक ट्रेन गुजरती रही और लोग आवाज लगाते रहे कि आप सोए रहिये. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Video: सोए रहिये मत उठिये लोग कहते रहे और बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गई ट्रेन
हाइलाइट्स गोमो स्टेशन पर बुजुर्ग व्यक्ति के ऊपर से10 मिनट तक चलती रही मालगाड़ी. जब तक मालगाड़ी गुजरती रही लोग आवाज लगाते रहे, बाल-बाल बची जान. संजय गुप्ता/धनबाद. झारखंड के धनबाद रेल मंडल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो जंक्शन समीप एक दिल दहलाने वाली तस्वीर सामने आई. एक बुजुर्ग व्यक्ति रेलवे ट्रैक के बीचों बीच आ गये और तभी ट्रेन आ गई. इसके बाद वह पटरियों के बीच लेट गए और ऊपर से ट्रेन गुजरती रही. इस बीच लोग उन्हें कहते रहे कि बाबा सोये रहिये उठिये नहीं, सोये रहिये उठिये नहीं. इसके बाद पूरी ट्रेन गुजर गई. इस बीच तब तक बुजुर्ग व्यक्ति ट्रैक पर पड़े रहे और बाहर सांस थामे लोग उनको निर्देशित करते रहे और उनको देखते रहे. ये पूरी तस्वीर मोबाइल कैमरे में कैद हो गई जिसे आप भी देखिये. बताया जा रहा है कि गोमोह स्टेशन के पीडब्लूआई के समीप रेलवे पटरी बुजुर्ग व्यक्ति पार कर रहे थे. हाथ में बुजुर्ग के कुल्हाड़ी थी और इसी दौरान मालगाड़ी आ गई. इस दौरान बुजुर्ग व्यक्ति दोनों पटरियों के बीच में थे. सामने आती मालगाड़ी को देख वे घबरा गये. उन्हें कुछ समझ नहीं आने लगा. सामने से मालगाड़ी के रूप मौत दिखाई दे रही थी. उसे कुछ समझ नहीं आया, जिसके बाद बुजुर्ग दोनों पटरियों के बीचोबीच उल्टा लेट गये. इस बीच मालगाड़ी उनके ऊपर से गुजरने लगी. उसी समय ट्रैक के अगल बगल के रहे लोगों का ध्यान बुजुर्ग व्यक्ति पर गया. बुजुर्ग उल्टा लेटे हुए थे और मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर रही थी. आस पास के लोग बुजुर्ग व्यक्ति को इस दौरान चिल्लाते रहे बाबा एकदम सोये रहें… सोये रहें. कुछ नहीं होगा. मालगाड़ी पार होने पर वे लोग कहेंगे तब उठियेगा. लोगों की बात को सुन बुजुर्ग 10 मिनट तक मालगाड़ी गुजरने के दौरान लेटे रहे. मालगाड़ी पूरी तरह से बुजुर्ग के ऊपर से गुजरने के बाद उठे और बिना किसी देरी के बुजुर्ग उठकर भागने लगे. चंद समय में ही वे स्पॉट से रफूचक्कर हो गये. बुजुर्ग लगभग दस मिनट तक रेलवे ट्रैक पर मौत से जंग लड़ते रहे, लेकिन बाल-बाल बच गये।. घटना के बाद बुजुर्ग स्टेशन छोड़ कर भाग गये और उसकी पहचान नहीं हो पाई है. घटना को देख लोग आश्चर्य रह गए. बुजुर्ग की जान बच जाने पर सभी राहत की सांस ली. Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 11:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed