Fifa World Cup: 1930 से अब तक के फीफा वर्ल्ड कप के सभी डाक टिकट इनके पास हैं मौजूद 

Fifa World Cup: इतिहास और वर्तमान समाज को जानने का एक बढ़िया माध्यम डाक टिकट भी है. इसके माध्यम से समाज, संस्कृति और फेस्टिवल के बारे में जानकारी मिलती है. स्टैंप कलेक्शन एक इंट्रेस्टिंग हॉबी है. कहा जाता है कि यह आपके व्यक्तित्व को निखारने में भी सहायता करता है. आज हम आपको एक ऐसी शख्सियत के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका जुनून डाक टिकटों का संकलन है. (फोटो-मनीष दुबे)

Fifa World Cup: 1930 से अब तक के फीफा वर्ल्ड कप के सभी डाक टिकट इनके पास हैं मौजूद 
हाइलाइट्सदेवघर के रजत मुखर्जी के पास फीफा विश्वकप 1930 से अब तक का डाक टिकट. रजत मुखर्जी के पास वे डाक टिकट मौजूद हैं जो फीफा वर्ल्ड कप में जारी किए थे. पुरानी चीजों को संग्रह करना रजत मुखर्जी की हॉबी, इनको पक्षियों से खासा प्रेम है. देवघर. फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज 20 नवंबर से होने जा रहा है. पूरी दुनिया की निगाहें फुटबॉल वर्ल्ड कप पर टिकी हुई हैं. फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत 1930 से की गई थी. हर फीफा वर्ल्ड कप में एक खास डाक टिकट भी जारी किया जाता है. देवघर के रजत मुखर्जी ऐसी शख्सियत हैं जिनके पास फीफा वर्ल्ड कप का 1930 से लेकर अब तक के सभी डाक टिकट इनके पास मौजूद हैं. रजत मखर्जी के पास हर खास त्योहार के लिए खास डाक टिकट का संग्रह होता है. अब तक लाखों डाक टिकट संग्रह कर चुके हैं. नटराज की धरती देवघर निवासी रजत मुखर्जी ने यू तो रजत मुखर्जी कला के धनी हैं, लेकिन पुरानी चीजों को संग्रह करना इनकी हॉबी है. इनको पक्षियों से खासा प्रेम है. रजत मुखर्जी बताते हैं कि जब क्लास 7 में थे तब से यह डाक टिकट संग्रह कर रहे हैं. लगभग अब तक एक लाख डाक टिकट संग्रह कर चुके हैं. हर खास ऑकेजन के लिए उनके पास खास डाक टिकट होता है. इन दिनों फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है और रजत मुखर्जी के पास वह तमाम डाक टिकट आज मौजूद हैं जो फीफा वर्ल्ड कप में जारी किए थे. रजत मुखर्जी बताते हैं कि डाक टिकट हमेशा हमारे अतीत के उस खूबसूरत पन्ने को याद दिलाती है, जिसे हम काफी पीछे छोड़ आते हैं. डाक टिकट का संग्रह हमारे नॉलेज और सेंटिमेंट को दिखाते हैं. यह हमारे ज्ञान को भी बढ़ाते हैं. हालांकि, रजत मुखर्जी के डाक टिकट को काफी लोग देखने पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें अब तक कला एवं संस्कृति से किसी भी तरह का कोई सहायता नहीं मिली है. जरूरत है इनकी सभी कलाकृतियों के साथ-साथ इन सभी दुर्लभ डाक टिकटों को संग्रहण करने की ताकि आने वाली पीढ़ी भी डाक टिकटों के माध्यम से अतीत को जान सकें. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Deoghar news, Fifa World Cup 2022, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 12:14 IST