24 साल का लड़का बना 67 साल का बुड्ढा पत्नी भी बनी बुजुर्ग एयरपोर्ट पहुंचते

IGI Airport Visa News: आईजीआई पुलिस नकली वीजा बनाकर विदेश भेजने वाले एजेंटों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. आईजीआई हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने एक धोखेबाज एजेंट यूपी की पीलीभीत का रहने वाला 27 साल के किरणदीप सिंह उर्फ सोनू बाजवा को गिरफ्तार किया है. इस एजेंट ने 24 साल के एक लड़के को 67 साल का बुड्ढा बना दिया. पढ़ें यह रिपोर्ट

24 साल का लड़का बना 67 साल का बुड्ढा पत्नी भी बनी बुजुर्ग एयरपोर्ट पहुंचते
IGI Airport Visa News: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक एजेंट की गिरफ्तारी हुई है. इस एजेंट ने 24 साल के एक शख्स को कनाडा के रास्ते अमेरिका भेजने के लिए उसको हुलिया ही बदलवा दिया. 24 साल के लड़के को एजेंट ने 67 साल का बुड्ढा बना दिया. दिल्ली की आईजीआई पुलिस ने इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी की है. देश में अपने तरह का यह अलग मामला है, जो पिछले 18 जून को घटी थी. दलालों ने एक पैसेंजर और उसकी पत्नी को कनाडा के रास्ते अमेरिका भेजने के लिए 60 लाख रुपये में सौदा किया. 30 लाख एडवांस ले लिया, लेकिन IGI एयरपोर्ट पर पहुंचते ही दोनों पति-पत्नी गिरफ्तार हो गईं. आईजीआई पुलिस की मुताबिक, ‘किरणदीप सिंह एक सिंडिकेट में शामिल था, जिसने एक पैसेंजर और उसकी पत्नी की यात्रा के लिए किसी और के पासपोर्ट की व्यवस्था की थी. पासपोर्ट क्रेडेंशियल्स के मिलान के लिए 24 साल के लड़के को 67 साल का आदमी बना दिया. 18 जून 2024 को 67 साल के रशविंदर सिंह भारतीय पासपोर्ट नंबर N0438851 रखने वाले एक व्यक्ति ने कनाडा जाने के इरादे से आईजीआई हवाई अड्डे पर डिपार्चर इमिग्रेशन से संपर्क किया. 60 लाख देकर हो गया गिरफ्तार पुलिस के मुताबिक, ‘उनके यात्रा दस्तावेजों की जांच के दौरान उनकी आवाज उनकी उम्र से मेल नहीं खा रही थी. उनकी दाढ़ी और त्वचा भी काफी युवा लग रही थी. चेहरे पर कोई झुर्रियां भी नहीं थीं. सुरक्षा अधिकारी ने पूछताछ की तो पहचान गुरुसेवक सिंह पुत्र गुर मेहर सिंह निवासी लखनऊ बताया. उसने अपने नाम पर जारी पासपोर्ट नंबर V4770942 की एक तस्वीर बताई. हालांकि, उसके मोबाइल फोन में भी मिला. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस 19 जून को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया. 24 साल का लड़का 67 साल का बुड्ढा बन गया पुलिस जांच में गुरुसेवक सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बेहतर आजीविका के लिए अमेरिका जाना चाहता था और वह अपने एक दोस्त के माध्यम से जगजीत सिंह उर्फ जग्गी नाम के एजेंट के संपर्क में आया. जग्गी ने 60 लाख रुपये के बदले में उसे और उसकी पत्नी को किसी और के पासपोर्ट पर अवैध रूप से कनाडा के रास्ते यूएसए भेजने का वादा किया. कंधे पर बैग रखकर जहाज से उतरा था नीचे, बैग पकड़ने के स्टाइल देखकर अफसर का ठनका माथा, हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए होश पत्नी भी बन गई बुढिया पैसेंजर ने पुलिस को बताया, एजेंट जग्गी ने अमेरिका भेजने के लिए 60 लाख रुपये की मांग की. मैंने 30 लाख रुपये दे दिए और यह तय हुआ कि बाकी रकम यानी 30 लाख रुपये अमेरिका पहुंचने के बाद दी जाएगी. सौदे के अनुसार, एजेंट जग्गी ने अपने सहयोगियों की मदद से कनाडा की यात्रा के लिए उसके लिए रशविंदर सिंह के पासपोर्ट नंबर N0438851 और उसकी पत्नी के लिए हरजीत कौर के पासपोर्ट नंबर U1114748 की व्यवस्था की. एजेंट जग्गी ने पैसेंजर को बूढ़े आदमी का लुक देने के लिए दिल्ली इलाके के एक सैलून में भेजा. क्योंकि, जिसके पास पर भेजना था, उस पासपोर्टधारक रशविंदर सिंह की उम्र 67 साल थी. सैलून के एक लड़के ने उसे पासपोर्ट की तस्वीर जैसा दिखने के लिए एक बूढ़े व्यक्ति का मेकअप दिया. लेकिन हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने उसे संदेह के आधार पर पकड़ लिया. पत्नी अर्चना कौर को भी पुलिस ने दूसरे के पासपोर्ट पर यात्रा करने की कोशिश में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अब तक एजेंट जगजीत सिंह उर्फ जग्गी, गुरमुख सिंह और परमबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जबकि, तीनों ने एक और सोनू बाजवा का भी लिया है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है. Tags: Delhi airport, Delhi police, IGI airportFIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 19:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed