पशु तस्करी केस: CBI के बाद अनुब्रत मंडल को ED ने किया गिरफ्तार जेल में हुई थी पूछताछ
पशु तस्करी केस: CBI के बाद अनुब्रत मंडल को ED ने किया गिरफ्तार जेल में हुई थी पूछताछ
पशु तस्करी केस के आरोपी आसनसोल सुधार गृह में बंद टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई लंबी पूछताछ के बाद हुई है. ईडी धनशोधन पहलु से जांच कर रही है. एजेंसी अब मंडल को हिरासत में दिए जाने का अनुरोध करेगी.
हाइलाइट्सपशु तस्करी केस के आरोपी और टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल पर मुसीबत सीबीआई के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार अनुब्रत मंडल को हिरासत में दिए जाने का अनुरोध करेगी ईडी
कोलकाता. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पशु तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनुब्रत मंडल ( Anubrata Mandal) को आसनसोल सुधार गृह में लंबी पूछताछ के बाद बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया. ईडी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मंडल अभी आसनसोल सुधार गृह में ही बंद हैं. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मंडल को इससे पहले अगस्त में इसी मामले में गिरफ्तार किया था और वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं. सीबीआई इस मामले के आपराधिक पहलू की जांच कर रही है .
वहीं ईडी धनशोधन पहलु से जांच कर रही है. ईडी सूत्रों ने बताया कि एजेंसी अब मंडल को हिरासत में दिए जाने का अनुरोध करेगी. ईडी ने मंडल से सुधार गृह में पूछताछ की. उससे पहले उनकी बेटी सुकन्या मंडल ने पूछताछ के दौरान कहा था कि ‘उसके पिता को सभी वित्तीय खातों और लेनदेन की जानकारी दी थी. ईडी मवेशी तस्करी घोटाले के सिलसिले में सुकन्या से दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में पहले ही पूछताछ कर चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Cattle Smuggling, CBI, EDFIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 00:03 IST