अपाची से उतरे 2 क्रिमिनल फिर कनपटी पर तान दी पिस्टल अंजामऑन स्पॉट डेथ

Jharkhand News: शंकर रवानी अपने स्कॉर्पियो की वॉशिंग कर रहा था, इसी दौरान चंद्रपुरा की तरफ से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आई और उसमें से दो लोग नीचे उतरे और सीधे पिस्टल से ताबड़तोड़ शंकर रवानी पर गोली चलाना शुरू कर दी.

अपाची से उतरे 2 क्रिमिनल फिर कनपटी पर तान दी पिस्टल अंजामऑन स्पॉट डेथ
मृत्युंजय कुमार/बोकारो. झारखंड के बोकारो में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. लोहा व्यापारी शंकर रवानी की सरेआम हत्या कर दी गई है. घटना को हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 हटिया मोड़ के पास अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि जब भाजपा अल्पसंख्यक जिला कार्यालय के समीप डिजायर सवार तीन एवं अपाची सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें शंकर रवानी की जान चली गई. बताया जा रहा है अपराधियों ने करीब एक दर्जन से अधिक फायरिंग की. हालांकि, शंकर रवानी के बारे में कहा जाता है कि वह भी अपराधी किस्म का व्यक्ति था और वह सजायाफ्ता भी था. जानकारी के अनुसार, कुछ महीने पूर्व उसे हटिया मोड़ से नया मोड़ जाने के क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी थी. इस दौरान शंकर रवानी कमर में गोली लगी थी और वह बच गया था, लेकिन आज जिस प्रकार से अपराधियों ने बोकारो पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े इस शूटआउट को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े हुए इस शूटआउट की घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है क्योंकि पूर्व में शंकर रवानी पर हुई फायरिंग मामले का उद्भेदन आज तक नहीं हो पाया है. मौके पर  मौजूद प्रत्यक्षदर्शी रामदेव उरांव ने बताया कि शंकर रवानी अपने स्कॉर्पियो की वॉशिंग कर रहा था, इसी दौरान चंद्रपुरा की तरफ से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आई और उसमें से दो लोग नीचे उतरे और सीधे पिस्टल से ताबड़तोड़ शंकर रवानी पर गोली चलाना शुरू कर दी. इस दौरान शंकर रवानी जमीन पर गिर पड़ा. जमीन में गिरने के बाद एक अपाची में सवार दो अपराधी मौके पर पहुंचे और अपाची के पीछे बैठे अपराधी ने पिस्तौल से शंकर रवानी के कनपटी पर गोली मार दी और मौके से नया मोड़ की तरफ भाग खड़े हुए. घटना के बाद मौके पर सिटी डीएसपी और हरला थाना पुलिस पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि घायल शंकर रवानी को बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचाया गया था. जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की वजह क्या है अभी पता चल नहीं पायी है. हालांकि, जानकारी के मुताबिक बोकारो स्टील प्लांट के छाई ट्रांसपोर्टिंग सहित और कार्यों को लेकर लगातार विवाद उत्पन्न होता रहा है. यह घटना उसी की अदावत बताई जा रही है. Tags: Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 15:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed