भतीजे को 11000 वोल्ट का झटका चाचा के बगैर पत्नी की सीट बचाने में भी नाकाम!

महाराष्ट्र में इस बार जनता ने खेला किया है. चाचा से बगावत कर एनसीपी पर कब्जा करने वाले अजित पवार अपनी इज्जत बचाते नजर आ रहे हैं. वह बारामती में पत्नी को भी जीत दिलवाने में नाकाम दिख रहे हैं.

भतीजे को 11000 वोल्ट का झटका चाचा के बगैर पत्नी की सीट बचाने में भी नाकाम!
राजनीतिक रूप से देश के दूसरे सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र में बड़ा खेला हो गया है. बीते करीब दो साल से इस राज्य में भाजपा खेला कर रही थी. राज्य के दोनों प्रमुख दलों शिवसेना और एनसीपी दोफाड़ हो चुके थे. यहां की पूरी राजनीति खिचड़ी बन गई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में जनता ने ऐसा सबक सिखाया है कि खुद को असली होने का दावा करने वाले दोनों दिग्गजों को मुंह की खानी पड़ी है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं चुनाव आयोग द्वारा बताई गई असली एनसीपी यानी अजित पवार गुट की और शिंदे के गुट वाली शिवसेना की. लोकसभा चुनाव से पहले राज्य के चाणक्य कहलाने वाले शरद पवार के भतीजे अजित पवार उनसे बगावत कर भाजपा के साथ चले गए. फिर उन्होंने एनसीपी पर कब्जा भी कर लिया. उन्होंने शरद पवार के गृह क्षेत्र बारामती में उनकी बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को मैदान में उतार दिया. बारामती चाचा-भतीजे के बीच नाक की लड़ाई बन गई. लेकिन, राजनीति के माहिर खिलाड़ी शरद पवार ने 83 वर्ष की उम्र में दिखा दिया कि वह यूं ही राजनीति के चाणक्य नहीं कहलाते. एनसीपी शरद गुट का शानदार प्रदर्शन राज्य में शरद पवार गुट ने शानदार प्रदर्शन किया है. उनके छह उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. दूसरी तरफ अजित पवार गुट को केवल एक सीट पर बढ़त हासिल है. अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार बारामती में अपनी ननद से पिछड़ रही हैं. राज्य की राजनीति को खिचड़ी बनाने वाली भाजपा को भी तगड़ा झटका लगा है. भाजपा अब तक एक सीट जीत चुकी है और 12 पर आगे है. 2019 में भाजपा को 23 सीटें मिली थीं. शिवसेना शिंदे गुट भी केवल पांच सीट पर आगे है. दूसरी तरफ शिवसेना उद्धव गुट 11 और कांग्रेस 11 सीटों पर आगे है. बीते 2019 के चुनाव में महाराष्ट्र में कांग्रेस के पास मात्र एक सीट मिली थी. इस जनता ने खेल किया है और भाजपा, शिवसेना शिंदे गुटे और एनसीपी अजित पवार गुट को तगड़ा झटका दिया है. Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 15:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed