5 महीने ISS से वापस धरती लौटे 4 अंतरिक्ष यात्री प्रशांत तट लैंड हुआ कैप्सूल

नासा के 4 अंतरिक्ष यात्री 5 महीने के बाद धरती पर वापस लौटे हैं. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से एलन मस्क की मालिकाना हक वाली कंपनी स्पेसएक्स का कैप्सूल उनको लेकर धरती पहुंचा था. वे मार्च में स्पेस स्टेशन पर फंसे नासा के अंतरिक्ष यात्रियों सुनिता विलियम्स और वुच विल्मोर की जगह लेने पहुंचे थे.

5 महीने ISS से वापस धरती लौटे 4 अंतरिक्ष यात्री प्रशांत तट लैंड हुआ कैप्सूल