यूपी में बन रहा एक और एक्सप्रेसवे 15 मिनट में तय होगा 2 घंटे का सफर

Faridabad-Jewar Expressway : यूपी को दिल्‍ली और एनसीआर से जोड़ने के लिए जल्‍द एक और एक्‍सप्रेसवे शुरू हो जाएगा. इसका निर्माण पिछले साल ही शुरू हो चुका है और जून, 2025 तक यह तैयार भी हो जाएगा. जेवर एयरपोर्ट से फरीदाबाद के सेक्‍टर 65 तक बनने वाले इस एक्‍सप्रेसवे से 2 घंटे की दूरी 15 मिनट में तय हो जाएगी.

यूपी में बन रहा एक और एक्सप्रेसवे 15 मिनट में तय होगा 2 घंटे का सफर
हाइलाइट्स इस एक्‍सप्रेसवे को जून, 2025 यानी अगले एक साल में तैयार कर लिया जाएगा. यह यूपी के जेवर में बन रहे एयरपोर्ट से सीधे फरीदाबाद के सेक्‍टर 65 से जुड़ेगा. इसका फायदा हरियाणा के गुरुग्राम व अन्‍य जिलों से एयरपोर्ट जाने वालों को होगा. नई दिल्‍ली. यह कहना गलत नहीं होगा कि देश में सबसे ज्‍यादा एक्‍सप्रेसवे की सौगात यूपी को मिली है. इस कड़ी में एक और नाम जल्‍द जुड़ने वाला है. देश में सबसे ज्‍यादा जनसंख्‍या वाले इस राज्‍य को जल्‍द ही एक और एक्‍सप्रेसवे मिलेगा, जो 90 किलोमीटर की दूरी को घटाकर 31 किलोमीटर कर देगा. अभी जिस रास्‍ते को तय करने में 2 से 3 घंटे लग जाते हैं. वह रास्‍ता महज 15 मिनट में पूरा होगा जाएगा. इतना ही नहीं इस छोटे से एक्‍सप्रेसवे के बन जाने से यूपी के एयरपोर्ट से सीधे तौर पर 2 राज्‍य जुड़ जाएंगे. दरअसल, हम बात कर रहे हैं फरीदाबाद-जेवर एक्‍सप्रेसवे (Faridabad-Jewar Expressway) की, जिसका निर्माण पिछले साल जून में ही शुरू हो चुका है. राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण का कहना है कि इस एक्‍सप्रेसवे को जून, 2025 यानी अगले एक साल में तैयार कर लिया जाएगा. यह यूपी के जेवर में बन रहे एयरपोर्ट से सीधे फरीदाबाद के सेक्‍टर 65 से जुड़ेगा. इसका फायदा हरियाणा के गुरुग्राम व अन्‍य जिलों से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को होगा. कार से इस दूरी को तय करने में महज 15 मिनट का समय लगेगा. अभी फरीदाबाद से जेवर तक जाने में 2 घंटे से ज्‍यादा का समय लगता है. ये भी पढ़ें – भारत में है दुनिया का सबसे बड़ा घर! ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस से 4 गुना साइज, कीमत जानकर तो उड़ जाएंगे होश क्‍या होगा इसका रूट जेवर-फरीदाबाद एक्‍सप्रेसवे को 6 लेन का बनाया जा रहा है और यह गौतमबुद्ध नगर के वल्‍लभनगर, अमपुर और झुप्‍पा गांव से निकलकर हरियाणा के बाहपुर, कलां, मोहना, नरहावली गांव के रास्‍ते फरीदाबाद से जुड़ेगा. यह एक्‍सप्रेसवे दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे, यमुना एक्‍सप्रेसवे, कुंडली गाजियाबाद पलवल (KGP) यानी ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेसवे और कुंडली, मनेसर, पलवल (KMP) यानी वेस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेसवे से भी जुड़ेगा. कितना आएगा खर्च एनएचएआई की मानें तो 31 किलोमीटर के इस एक्‍सप्रेसवे के निर्माण पर करीब 2,414 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके तैयार होने से एनसीआर में इकनॉमिक एक्‍टिविटी तो बढ़ेगी ही, इंडस्ट्रियल और कॉमर्शियल प्रोजेक्‍ट में भी तेजी आएगी. इसके रास्‍ते से सिर्फ फरीदाबाद ही नहीं, गुरुग्राम को भी सीधे जेवर एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी मिल जाएगी. 40 फीसदी तक बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम फरीदाबाद-जेवर एक्‍सप्रेसवे इसलिए भी काफी महत्‍वपूर्ण है कि इसके तैयार होने के बाद एक्‍सप्रेसवे के रास्‍ते में पड़ने वाले गांवों और अन्‍य क्षेत्रों में रियल एस्‍टेट की कीमतें 30 से 40 फीसदी तक बढ़ जाएंगी. लिहाजा यह एक्‍सप्रेसवे सिर्फ कनेक्टिविटी ही नहीं देगा, बल्कि रियल एस्‍टेट से लेकर इंडस्‍ट्री तक को बढ़ावा मिलेगा. Tags: Business news, Expressway New Proposal, Jewar airport, Noida ExpresswayFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 18:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed