ये क्या हो गया देखते ही देखते समंदर में तैरने लगी मिनी बस आफत में आई पैसेंजर की जान

मुंबई के गोराई बीच पर पैसेंजर से भरी मिनी बस अचानक समंदर मे तैरने लगी. कोस्ट गार्ड की कड़ी मशक्कत के बाद मिनी बस को बाहर निकाला गया और सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाले गए. पुलिस के अनुसार मिनी बस मे करीब आधा दर्जन यात्री बैठे थे, जिसमें कुछ महिला यात्री भी बैठी थीं. समंदर किनारे खड़ी मिनी बस के पास हाई टाइड की वजह से पानी बढ़ता चला गया और कार समुद्र मे तैरने लगी. घटना के तुरंत बाद ही और कोस्ट गार्ड की मदद से गाड़ी और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया. पुलिस ने ड्राइवर और बस मालिक दोनों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करने की बात क़ह रही है. हाई टाइड के नियम का पालन नहीं करने तहत मामला दर्ज होगा.

ये क्या हो गया देखते ही देखते समंदर में तैरने लगी मिनी बस आफत में आई पैसेंजर की जान