Fact Check: नेताजी की फोटो वाले नोट नेहरू सरकार में बंद किए जाने का दावा फेक
Fact Check: नेताजी की फोटो वाले नोट नेहरू सरकार में बंद किए जाने का दावा फेक
सोशल मीडिया पर सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर वाले 10 रुपये के नोट को लेकर दावा फेक है. यह नोट भारत में लीगल टेंडर नहीं था और इसे आरबीआई ने जारी नहीं किया था.सुभाष चंद्र बोस सीरीज का बैंक नोट बताकर शेयर किया जा रहा बैंक नोट कभी भी भारत में लीगल टेंडर नहीं था और उसे आरबीआई ने जारी नहीं किया था. बर्मा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 1944 में नेशनल बैंक ऑफ इंडिपेंडेंस की स्थापना की थी, जिसने नेताजी की तस्वीर वाले बैंक नोटों और सिक्कों को जारी किया था. भारत में आजादी के बाद जारी किया गया पहला बैंक नोट 1 रुपये का बैंक नोट था, जो सारनाथ (अशोक स्तंभ) सीरीज का नोट था.