पुणे में आफत आसमानी भारी बारिश से हर ओर पानी ही पानी
पुणे में आफत आसमानी भारी बारिश से हर ओर पानी ही पानी
मानसून की भीषण बारिश ने पूरे पुणे जिले में कहर बरपा दिया है. भूस्खलन में गुरुवार को एक शख्स की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की मौत बिजली लगने के कारण मौत हुई. झीलों के उफान पर होने और शहर की सड़कों पर भीषण जलभराव के कारण तबाही देखी गई. पालघर जिले और रायगढ़ और अलीबाग में स्कूलों-कॉलेजों और दफ्तरों में छुट्टी घोषित कर दी गई.
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी को आखिकार नया दफ्तर मिल गया है. कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के लिए नया कार्यालय एलॉट कर दिया है. अब नई दिल्ली में स्थित रविशंकर शुक्ला लेन पर बंगला नंबर-1 आम आदमी पार्टी हेडक्वार्टर का नया पता होगा.
दरअसल अभी तक आम आदमी पार्टी का दफ्तर जिस जगह पर था, उस पर राउस एवेन्यू कोर्ट का एक्सटेंशन होना था. इसलिए आम आदमी पार्टी को ये दफ्तर खाली करने के लिए कहा गया था.
आम आदमी पार्टी की अपील पर केंद्र सरकार से दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि सभी दलों का दफ्तर सेंट्रल दिल्ली में हैं तो आम आदमी पार्टी को सेंट्रल दिल्ली में क्यों नहीं दिया जा सकता? हाई कोर्ट के निर्देश पर केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को दफ्तर के लिए ये जगह आवंटित की है.
AAP के कई जश्न की गवाह रही यह जगह
दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के बाद से आम आदमी पार्टी यहां कई मौकों पर जश्न मनाती दिखी. चाहे वह पहले विधानसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित जीत हो या फिर 2020 में दोबारा मिली प्रचंड जीत, या पंजाब में पूर्ण बहुमत की सरकार रही हो. इन तमाम मौके पर आप के मुख्यालय पर खूब हलचल दिखती रही थी.
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने आप पार्टी को 10 अगस्त तक 206 राउस एवेन्यू में बने दफ्तर को खाली करने का आदेश दिया था. ऐसे में अब आप इस जगह को खाली करके जल्द ही नए दफ्तर में शिफ्ट हो जाएगी.
Tags: Aam aadmi party, AAP Government, Arvind kejriwalFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 13:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed