असम: कुकी ट्राइबल यूनियन के 8 उग्रवादियों ने किया समर्पण 3 महीने से समझा रहे थे अफसर
असम: कुकी ट्राइबल यूनियन के 8 उग्रवादियों ने किया समर्पण 3 महीने से समझा रहे थे अफसर
असम (Assam) के दिमा हसाओ जिले में शुक्रवार को ‘कुकी ट्राइबल यूनियन’ (केटीयू) के आठ उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने समर्पण कर दिया. समर्पण करने वालों में केटीयू की सशस्त्र इकाई के सदस्य भी शामिल हैं.
हाइलाइट्सअसम के दिमा हसाओ में 8 उग्रवादियों का समर्पण 3 महीनों तक अफसरों ने समझाया तो मान गए उग्रवादी धन उगाही सहित अन्य गतिविधियों में थे शामिल
हाफलोंग (असम). असम (Assam) के दिमा हसाओ जिले में शुक्रवार को ‘कुकी ट्राइबल यूनियन’ (केटीयू) के आठ उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने समर्पण कर दिया. समर्पण करने वालों में केटीयू की सशस्त्र इकाई के सदस्य भी शामिल हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उग्रवादियों ने सरकारी बागान क्षेत्र में 11 असम राइफल्स आधार शिविर पर उच्च सुरक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में समर्पण कर दिया. अधिकारी ने कहा कि यह समूह नगालैंड और मणिपुर तथा असम के दिमा हसाओ और कार्बी आंगलोंग के कुकी बहुल इलाके में सक्रिय है.
अधिकारी ने कहा कि इस समूह ने हाल में ‘कर’ के तौर पर जबरन धन उगाही की गतिविधियां शुरू कर दी थी. सात उग्रवादी कार्बी आंगलोंग जिले के हैं जबकि एक दिमा हसाओ का है. अधिकारी ने कहा, ‘पैसे की उगाही की गतिविधियां सामने आने के बाद हमें उन्हें समर्पण करने के लिए मनाने में तीन महीने लगे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Assam, Security ForcesFIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 21:16 IST