JJP नेता हत्याकांडः महिला मित्र लगातार दे रही थी इनपुट 11 दिन से प्लानिंग
JJP नेता हत्याकांडः महिला मित्र लगातार दे रही थी इनपुट 11 दिन से प्लानिंग
Hansi JJP Leader Murder Case: हरियाणा के हिसार में हुए हांसी हत्याकांड में आठ दिन पहले हुए इस हत्याकांड में अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तारी हुई है.पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता विकास उर्फ विक्की को प्रोडक्शन वारंट पर लिया था
हिसार. हरियाणा के हिसार के हांसी में जेजेपी नेता रविंद्र सैनी हत्याकांड में पुलिस ने तीन शूटर्स को अरेस्ट किया है. बुधवार को एनकाउंटर के बाद इन तीनों की गिरफ्तारी हुई है. तीनों शूटर्स के पैर में गोलियां लगी. आरोपियों को जवाबी फायरिंग में गोलियां मारी गई हैं. उधर, एसटीएफ इंचार्ज को बूलेट प्रूफ जेकेट में एक गोली लगी थी और वह बाच बाल बच गए। मुठभेड़ में दोनों तरफ से करीब 10-12 राउंड फायर हुए. फिलहाल, घायल बदमाशों को इलाज के लिए हांसी के सरकारी से हिसार रेफर किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी अस्लाह बरामद किया है, इसमें 3 पिस्टल, 3 देशी कट्टे और 61 रौंद कब्जे में लिए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान योगेश उर्फ सुखा निवासी खरक जाटान जिला रोहतक, सचिन उर्फ मगंतु निवासी देवरड़ जिला जीन्द, विकाश उर्फ काशी निवासी पिंजोखरा तोशाम के रूप में हुई है. मामले में अब भी दो शूटर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जांच में यह भी सामने आया है कि शटूर्स को मुख्य साजिशकर्ता की महिला मित्र लगातार सैनी की अपडेट दे रही थी.
पुलिस के अनुसार, आठ दिन पहले हुए इस हत्याकांड में अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तारी हुई है.पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता विकास उर्फ विक्की को प्रोडक्शन वारंट पर लिया था और इसी के बाद पुलिस ने गुजरात से हत्या की वारदात में प्लानिंग करने वाले प्रवीन निवासी वकील कालोनी हांसी, प्रवीन निवासी खिवाड़ा पाली, रविंदर निवासी सिसाई कालीरामण, योगी शिवनाथ निवासी गामरा को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने एटीएफ यूनिट हिसार के इंस्पेक्टर अनूप के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.
शिकायत में बताया गया है कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि उमरा रोड़ पर डरेन के पास कुछ संदिग्ध युवक खड़े हुए हैं और उनके पास भारी मात्रा में असलाह है. इसके बाद पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया और आरोपियों को मौके पर सरेंडर करने के लिए कहा था. लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. बाद में उमरा रोड़ पर ड्रेन के पास से पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया. सीन ऑफ क्राइम टीम ने मौके का निरिक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार की है. टीम ने घटना स्थल से गोली के खोल बरामद किए हैं.
एसपी हांसी मकसूद अहमद ने बताया की सूचना के आधार पर हांसी पुलिसऔर एसटीएफ की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि दो आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है.
क्या है मामला
दरअसल हांसी में हीरो एजेंसी के मालिक और JJP नेता रविंद्र सैनी की 10 जुलाई की शाम 6 बजे शोरूम के बाहर 3 शूटरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. शूटरों का एक साथी कुछ दूरी पर बाइक पर इंतजार कर रहा था और इनके भागने की CCTV फुटेज भी सामने आई थी. उसके बाद विरोध में 12 जुलाई को व्यापरियों ने हांसी बंद किया था. सरकार ने परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने का भी ऐलान किया है.
Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Hisar newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 11:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed