अवैध प्रवासियों को लेकर US का प्लेन अमृतसर उतरा

104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार दोपहर अमृतसर पहुंचा. डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति का पद भार संभालने के बाद देश के प्रवासियों पर ये पहली कार्रवाई थी. निर्वासित लोगों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि अभी भी नहीं हो सकी है. सूत्रों के मुताबिक विमान में कुल 30 निर्वासित लोग पंजाब के निवासी थे. इसके अलावा, 33 निर्वासित लोग हरियाणा और गुजरात से, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से और दो चंडीगढ़ से हैं. इससे पहले, 205 अवैध भारतीय अप्रवासियों को निर्वासित किए जाने की खबरें थीं.

अवैध प्रवासियों को लेकर US का प्लेन अमृतसर उतरा