आज की बड़ी खबरें: जेएनयू में बवाल पंजाब में DIG गिरफ्तार बहराइच में आदमखोर भेड़िया ढेर

आज सबसे पहले बात दिल्ली की. जेएनयू कैंपस में छात्रसंघ चुनाव को लेकर जमकर हंगामा हुआ. एबीवीपी और लेफ्ट संगठनों के छात्रों के बीच स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज के ऑडिटोरियम में जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान विवाद भड़क गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी और मारपीट की. कई छात्र घायल हुए. मामला तब बिगड़ा जब एक छात्र ने यूपी-बिहार के छात्रों को लेकर टिप्पणी की. हंगामा शांत कराने में सुरक्षा गार्डों को भारी मशक्कत करनी पड़ी. यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं पंजाब में बड़ा एक्शन हुआ. विधेयकों के फर्जी समर्थन पत्र बनाने के आरोपी नवनीत चतुर्वेदी को पंजाब पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया. इसी बीच, सीबीआई ने पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण भुल्लर को रिश्वत लेने के आरोप में हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया. आरोप है कि वे एक कारोबारी से हर महीने ₹5 लाख की रिश्वत ले रहे थे.उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक रेस्टोरेंट कर्मचारी के थूक लगाकर रोटी बनाने के आरोप में हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया. आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उधर, उत्तर प्रदेश के बहराइच में कई लोगों की जान लेने वाले आदमखोर भेड़िए को वन विभाग ने मार गिराने का दावा किया. विभाग के मुताबिक तीन भेड़ियों में से एक को ढेर किया गया है, दो पकड़े जा चुके हैं जबकि एक अब भी फरार है. इन भेड़ियों के हमले में छह लोगों की जान जा चुकी है.मध्यप्रदेश के सिंगरौली में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने छात्रों की मांगों को लेकर डीएम ऑफिस का घेराव किया, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. वहीं, इंदौर में दो किन्नर गुटों के बीच झगड़े ने तब बवाल का रूप ले लिया जब एक गुट ने कीटनाशक पी लिया और दूसरे गुट ने अस्पताल के बाहर खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया. गनीमत रही कि समय रहते पुलिस ने उन्हें बचा लिया.

आज की बड़ी खबरें: जेएनयू में बवाल पंजाब में DIG गिरफ्तार बहराइच में आदमखोर भेड़िया ढेर