राहुल गांधी नहीं जाएंगे अयोध्या हो गया कन्फर्म

अयोध्या और राम मंदिर जाने को लेकर राहुल गांधी की संभावित यात्रा को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस मामले में बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी के ट्वीट ने हलचल मचा दी. भंडारी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी जानबूझकर अयोध्या नहीं जा रहे हैं और पार्टी हिंदुओं के प्रति घृणा रखती है. भंडारी ने ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस मुस्लिम पार्टी है और हिंदुओं से नफरत करती है. उन्होंने इसे आगामी चुनाव से पहले वोट बैंक साधने की रणनीति बताया. वहीं कांग्रेस ने इस पूरे आरोप को खारिज कर दिया है. पार्टी ने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी पहले से तय पार्टी कार्यक्रम में व्यस्त हैं, इसलिए संसदीय स्टैंडिंग कमिटी में भी शामिल नहीं हो रहे. कांग्रेस ने कहा कि राम मंदिर जाने का कोई कार्यक्रम तय ही नहीं था, इसलिए राहुल गांधी के न जाने का सवाल ही नहीं उठता.

राहुल गांधी नहीं जाएंगे अयोध्या हो गया कन्फर्म