CUET PG 2026: जेएनयू DU BHU में चाहिए एडमिशन तो तुरंत भरें सीयूईटी पीजी फॉर्म इस डेट तक ही कर पाएंगे सुधार
CUET PG 2026 Registration Last Date: इस साल जेएनयू, डीयू, बीएचयू, जामिया समेत अन्य टॉप संस्थानों के पीजी कोर्सेस में एडमिशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को कल तक सीयूईटी पीजी 2026 फॉर्म भरने की सलाह दी जाती है. इसके लिए exams.nta.ac.in/cuet-pg पर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.