क्यूटी पाई! केरल में आलिया से मिलीं प्रियंका गांधी वीडियो देख आप भी मुस्कराए बिना नहीं रह पाएंगे

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर कर सभी का ध्यान खींच लिया. उन्होंने बताया कि उन्होंने केरल के तिरुवंबाड़ी में एक डेयरी फार्म पर ‘आलिया भट्ट’ से मुलाकात की. लेकिन ये आलिया भट्ट फिल्म स्टार नहीं, बल्कि एक प्यारी सी गाय थी. प्रियंका ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने डेयरी किसानों से मुलाकात की और वहीं एक गाय मिली जिसका नाम ‘आलिया भट्ट’ था. उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में लिखा - ‘आलिया भट्ट से मिली (माफ़ी आलिया जी, लेकिन ये बहुत क्यूटी पाई थी!).’ उन्होंने बताया कि डेयरी किसान कई मुश्किलों से जूझ रहे हैं- महंगी दवाएं, बीमा की कमी और खराब क्वालिटी वाले चारे की समस्या. प्रियंका ने कहा कि वह इन मुद्दों को केंद्र सरकार के सामने उठाएंगी और किसानों की मदद के लिए हर संभव कदम उठाएंगी.

क्यूटी पाई! केरल में आलिया से मिलीं प्रियंका गांधी वीडियो देख आप भी मुस्कराए बिना नहीं रह पाएंगे