राजनाथ सिंह अपना सिर हिला रहे थे शायद प्रियंका ने लोकसभा में चर्चा के दौरान क्या-क्या कहा

नई दिल्ली. लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि कल गौरव गोगोई ने सदन में गृह मंत्री से पूछा क्या पहलगाम हमले में आपकी जिम्मेदारी नहीं थी? इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपना सिर हिला रहे थे, शायद उन्हें महसूस हुआ हो कि कुछ जिम्मेदारी थी, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह हंस रहे थे. लोकसभा में चर्चा के दौरान प्रियंका गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी के आंसू को लेकर उठाए गए सवाल पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जब सरकार झूठी और कायर हो तो वो बहादुर से बहादुर सेना के साहस और पराक्रम को भी कमजोर कर देती है. देश को प्रतिशोध के साथ ही सभी के प्राणों की रक्षा का प्रण चाहिए. सेना की शक्ति के साथ ही सरकार की सच्चाई भी चाहिए.

राजनाथ सिंह अपना सिर हिला रहे थे शायद प्रियंका ने लोकसभा में चर्चा के दौरान क्या-क्या कहा