पुलिस बने भगवानभीषण आग के बीच कूदकर बचाई कई मरीजों की जान
पुलिस बने भगवानभीषण आग के बीच कूदकर बचाई कई मरीजों की जान
जयपुर के एसएमएस अस्पताल में आग लगने से छह मरीजों की मौत हो गई है. आग शॉर्ट सर्किट से न्यूरोसर्जरी आईसीयू में लगी थी.एसआईसीयू में 11 मरीज भर्ती थे और पूरे अस्पताल में 284 मरीज मौजूद थे. हालांकि, खबरों के अनुसार आठ लोगों की मौत हुई है, लेकिन अस्पताल के आधिकारिक बयान में छह मौतों की पुष्टि की गई है. इस घटना की जांच के लिए छह सदस्यीय कमिटी बनाई गई है.स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई होगी.आग लगने के समय स्टाफ और डॉक्टर अपनी जान बचाने के लिए भाग गए, जिससे मरीजों की देखभाल नहीं हो पाई और आठ लोगों की मौत हो गई.