फैक्ट चेक: 9 साल पुराना दिल्ली पुलिस पर हमले का वीडियो गलत तरीके से शेयर
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि यह वीडियो मुस्लिम पुरुषों के एक समूह द्वारा दो ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबलों को बेरहमी से पीटने का है. पोस्ट में आरोप लगाया गया कि यह घटना उदयपुर के पारस सर्कल में हुई. हालांकि, पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने इस दावे की जांच की और पाया कि यह दावा झूठा है.
