नरेंद्र मोदी जिंदाबाद… नारों से गूंज उठा मालदीव माले की सड़कों पर जनसैलाब देखें ग्राउंड से वीडियो
नरेंद्र मोदी जिंदाबाद… नारों से गूंज उठा मालदीव माले की सड़कों पर जनसैलाब देखें ग्राउंड से वीडियो
मालदीव की राजधानी माले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचते ही एक अभूतपूर्व नजारा देखने को मिला. सड़कों पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. हाथों में भारतीय झंडे और मुंह से निकलते नारे, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद. यह दृश्य सिर्फ एक कूटनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि जनसमर्थन का प्रतीक बन गया. मोदी जैसे ही काफिले में निकले, लोगों ने तालियां और नारों से उनका स्वागत किया. कई लोग तो छतों और खिड़कियों से भी मोदी-मोदी के नारे लगाते दिखे. यह वही मालदीव है जहां कुछ महीने पहले इंडिया आउट का नारा दिया जा रहा था. अब वही जनता भारत के प्रधानमंत्री का स्वागत कर रही है, वो भी पूरे जोश और गर्व के साथ. देखिए वीडियो, कैसे माले की सड़कों पर छा गए मोदी.