न्याय हो गया जय हिंद POK में हमले के बाद क्या बोली भारतीय सेना
न्याय हो गया जय हिंद POK में हमले के बाद क्या बोली भारतीय सेना
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया. भारत ने इस दौरान एयरस्पेस का उल्लंघन नहीं किया है. यह जवाब पहलगाम हमले के बाद दिया गया, जिसमें 26 जानें गई थीं. भारत ने सैन्य टकराव टालते हुए आतंक पर कड़ा संदेश दिया है. भारत ने साफ कर दिया है कि आतंकियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. भारतीय सेना ने सुबह तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. न्याय हो गया. जय हिंद! इससे पहले एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें रेगिस्तान में टैंकों की गड़गड़ाहट के साथ लिखा था, प्रहार के लिए तैयार, जीत के लिए प्रशिक्षित.