यूं ही आम लोगों की लाइफ लाइन नहीं है इंडियन रेलवे हर दिन कर रही नया कमाल
रेलवे ट्रेनों के ऑनरेशंस कराने के साथ साथ देश का सबसे बड़ा इनोवेशन लैब बन चुका है. साल 2022 में रेल मंत्रालय ने “स्टार्टअप्स फॉर रेलवेज” नाम की एक खास पहल शुरू की थी. “स्टार्टअप्स फॉर रेलवेज” से 416 स्टार्टअप्स, MSME, रिसर्च संस्थान और आम लोग जुड़कर यात्रा को सुरक्षित, तेज और आधुनिक बना रहे हैं.