इंजीनियरिंग चमत्कार और सपर्क क्रांति! उत्तर-दक्षिण बिहार में अब नहीं कोई दूरी
इंजीनियरिंग चमत्कार और सपर्क क्रांति! उत्तर-दक्षिण बिहार में अब नहीं कोई दूरी
Bihar Six-Lane Ganga River Bridge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में बिहार के मोकामा (औंटा) और बेगूसराय (सिमरिया) को जोड़ने वाला देश का सबसे चौड़ा छह लेन के गंगा नदी पुल की आधारशिला रखी थी. अब 22 अगस्त 2025 से यह पुल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में क्रांति लाने को तैयार है. 8.15 किमी लंबा यह पुल है, जिसमें 1.865 किमी का मुख्य ढांचा शामिल है, अप्रैल 2025 से जनता के लिए खुलने वाला है. 1,871 करोड़ रुपये की लागत से बना यह पुल पटना से बेगूसराय का सफर दो घंटे कम करेगा. यह न केवल यातायात को आसान बनाएगा, बल्कि आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा.