कामाख्या में बलि बंद करें CM हिमंत नमाज ब्रेक बंद करने पर RJD के साथ JDU

Assam Friday Namaz Controversy: असम विधानसभा में जुमे की नमाज के लिए होने वाली छुट्टी को रद्द करने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ कई पार्टियों ने मोर्चा खोल दिया है. बिहार में राजद के नेता तेजस्वी यादव के बाद एनडीए में शामिल जद-यू ने भी इस मुद्दे पर हमलावर रवैया अपना लिया है.

कामाख्या में बलि बंद करें CM हिमंत नमाज ब्रेक बंद करने पर RJD के साथ JDU
नई दिल्ली. वैसे तो हिमंत बिस्व सरमा को योगी आदित्यनाथ का चाइनीज वर्जन कहने पर तेजस्वी यादव की पूरी तरह खिंचाई हो रही है लेकिन एक मामले पर नीतीश कुमार की पार्टी उनके साथ खड़ी दिख रही है. ये मुद्दा है असम विधानसभा में नमाज ब्रेक खत्म करने का. असम विधानसभा में नमाज की छुट्टी रद्द करने के सरकार के फैसले पर अब एनडीए की सहयोगी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीरज कुमार ने नाराजगी जताई है. नीरज कुमार ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से राज्य में हिंदू धर्म में होने वाले रीति-रिवाजों पर भी कदम उठाने को कहा है. असम विधानसभा द्वारा शुक्रवार की नमाज के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करने के नियम में संशोधन पर जद-यू नेता नीरज कुमार ने कहा कि ‘असम सरकार का यह फैसला संविधान के मानक के खिलाफ है. सभी धर्मों को अपनी परंपराओं और रीति-रिवाजों को जिंदा रखने का अधिकार है. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा कहते हैं कि इससे विधानसभा में काम करने की क्षमता बढ़ेगी. फिर मैं उनसे कामाख्या मंदिर में ‘बलि प्रथा’ को रोकने के लिए कहना चाहूंगा… किसी को भी धार्मिक प्रथाओं पर हमला करने का अधिकार नहीं है…’ Tags: Assam news, Assam politics, BJP, CM Himanta Biswa SarmaFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 07:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed