F-35 Su-57 राफेल भरेंगे पानी देसी इंजन वाला 5th जेन जेट होगा महाबली
Fighter Jet Engine Project: दुनिया के साथ ही देश के सामरिक हालात लगातार बदल रहे हैं. ऐसे में भारत के लिए डिफेंस सेक्टर को और मजबूत और उन्नत बनाना बेहद जरूरी है. भारत ने 5th जेनरेशन का फाइटर जेट बनाने का प्रोजेक्ट लॉन्च किया है. इसमें शक्तिशाली देसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा.
