हमारे Gen-Z दुनिया को दे रहे नए समाधान PM Modi ने की देश की युवाओं की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं की तारीफ की है और कहा है कि दूसरे देशों के युवा हमारे युवाओं से प्रेरणा लें. उन्होंने कहा कि हमारे युवा दुनिया को नए समाधान दे रहे हैं, चाहे वह टेक्नोलॉजी, कृषि, स्वास्थ्य, जलवायु, शिक्षा या रक्षा के क्षेत्र में हो. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के युवाओं की क्रिएटिविटी, पॉज़िटिव माइंडसेट और कैपेसिटी बिल्डिंग पूरी दुनिया के युवाओं के लिए आदर्श बन सकती है.

हमारे Gen-Z दुनिया को दे रहे नए समाधान PM Modi ने की देश की युवाओं की तारीफ