महिला ने ऑनलाइन मंगाई आइसक्रीम डब्बा खोलते ही दिखी भयंकर चीज फिर
महिला ने ऑनलाइन मंगाई आइसक्रीम डब्बा खोलते ही दिखी भयंकर चीज फिर
Noida News: नोएडा में एक महिला ने ब्लिंकिट से आइसक्रीम मंगाई. जैसे ही महिला ने आइसक्रीम के डब्बे को खोला नजारा देख उसका पूरा शरीर सनसना गया और पूरा परिवार सकपका गया.
नोएडा: इन दिनों आइस्क्रीम काफी सुर्खियों में है. कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के मलाड में आइस्क्रीम में इंसानी अंगुली मिली थी. अब इसी तरह की एक घटना देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में घटी है. यहां एक महिला ने ब्लिंकिट से आइसक्रीम मंगाई. जैसे ही महिला ने आइसक्रीम के डब्बे को खोला नजारा देख उसका पूरा शरीर सनसना गया.
पीड़िता नोएडा के सेक्टर-12 में रहती है. दरअसल शनिवार सुबह उन्होंने ब्लिंकिट से आइसक्रीम मंगाई. जब उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर ढक्कन में कनखजूरा दिखाई दिया. यह देख पूरा परिवार सकपका गया. घटना के बाद पीड़िता ने ब्लिंकिट (Blinkit) को शिकायत दी है. यह पहली बार नहीं है कि आइसक्रीम में कुछ ऐसा मिला है. इससे पहले महाराष्ट्र में कटी हुई उंगली मिली थी. और अब नोएडा में कनखजूरा निकला है.
पढ़ें-ॉ Weather Rain Update: हे भगवान! दिल्ली में ये क्या हुआ, मानसून की रफ्तार पर कहां लगा ब्रेक? UP-बिहार में हाहाकार… रात में दोपहर वाली गर्मी
क्या है पूरा मामला?
दरअसल नोएडा के सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने बताया कि गर्मी बहुत होने के कारण उनके बच्चों ने आइसक्रीम खाने की ज़िद्द की. इसीलिए उन्होंने 195 रुपये वाली अमूल (Amul) वैनिला मैजिक आइसक्रीम मंगा ली. जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर कनखजूरा रेंगता हुआ दिखाई दिया. यह देखकर वह बहुत ज्यादा घबरा गईं. इसके तुरंत बाद उन्होंने ब्लिंकिट को शिकायत से इस बारे में शिकायत की. ब्लिंकिट की तरफ से उन्हें पैसे रिफंड भी हो गए हैं.
मामला दर्ज
वहीं इस घटना पर ब्लिंकिट कस्टमर केयर ने बताया कि अमूल के मैनेजर उनसे कांटेक्ट करेंगे लेकिन अभी तक अमूल की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया है. मामले की जानकारी मिलते ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने सेक्टर-22 स्थित डिलीवरी एप के स्टोर पहुंचकर सभी तरह की आइसक्रीम बेचने पर रोक लगा दी है. विभाग ने आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी और डिलिवरी एप के खिलाफ भी केस दर्ज कराने की बात कही है.
Tags: Ice cream parlour, Noida newsFIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 08:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed