यहां दिखा 20 साल बाद यह खतरनाक जानवर यूपी में फैला रखा है आतंक

Wolf in Agra: यूपी के बहराइच, लखीमपुर खीरी और इटावा में भेड़ियों के आतंक से हर कोई परेशान है. ये भेड़िये लोगों पर हमला कर उनकी जान ले ले रहे हैं. ऐसे में आगरा के चंबल इलाके में भेड़िया देखे जाने के बाद लोगों में खुशी का माहौल है.

यहां दिखा 20 साल बाद यह खतरनाक जानवर यूपी में फैला रखा है आतंक
कानपुर. लाला लाजपत राय हैलट अस्पताल कानपुर में 350 करोड रुपए की लागत से अपेक्स ट्रामा सेंटर का निर्माण होने जा रहा है. निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस ट्रामा सेंटर के बन जाने से कानपुर समेत लगभग 20 जनपदों के लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा. ट्रामा सेंटर के बन जाने से सड़क दुर्घटना या किसी अन्य ट्रामा से जुड़े मरीजों को बेहद अत्याधुनिक इलाज समय पर और विशेषज्ञों की जरिए मिल सकेगा. एयर लिफ्ट की भी सुविधा रहेगी उपलब्ध  कानपुर के हैलट अस्पताल में ट्रामा सेंटर बेहद खास होगा. इस ट्रामा सेंटर के दो छत पर हेलीपैड भी बनाए जाएंगे ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज को एयर एंबुलेंस के जरिए एयर लिफ्ट भी किया जा सके. साथ ही यहां पर घायलों को दो-चार मिनट में मॉड्यूलर ओटी में पहुंचने की सुविधा भी रहेगी. मरीज को तुरंत एयरलिफ्ट कर नीचे के फ्लोर से सीधे ओटी थिएटर पहुंचाया जा सकेगा. इस ट्रामा सेंटर को बनाने के लिए कार्य एजेंसी के प्रतिनिधियों स्थल का जायजा लेना भी शुरू कर दिया है. जल्द ही ट्रामा सेंटर के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है. एमडी और एमएस की भी पढ़ाई होगी शुरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है. यहां मरीजों को इलाज मिलने के साथ ही कई नए विभाग भी शुरू होंगे. यहां डॉक्टरों को पढ़ने का मौका भी मिल सकेगा. यहां पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स एमडी और एमएस की डिग्री भी शुरू की जाएगी. इसमें दो नए विभाग भी खोले जाएंगे. जिसमें ट्राॅमाटोलॉजी सर्जरी और एमरजैंसी मेडिसिन की शुरुआत की जाएगी. इन विभागों के विशेषज्ञ भी तैयार हो सकेंगे. Tags: Hallet hospital kanpur, Health Facilities, Kanpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 15:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed